सोहावल। नीट के घोषित हुए रिजल्ट में अयोध्या जिले के कई होन हार छात्र – छात्राओं ने सफलता हासिल कर अयोध्या जिले का मान बढ़ाने का काम किया है। इसी कड़ी में सोहावल ब्लाक के ग्रामसभा मंगलसी में मौजूद कुर्मी का पुरवा गांव निवासी आनंद वर्मा ने चिकित्सीय शिक्षा के लिए चयनित होकर सोहावल क्षेत्र के साथ पूरे अयोध्या जिले का नाम रोशन किया हैं।
आनंद की मां ने बताया की आनंद के पिता स्व. रमेश वर्मा के स्वर्गवास होने के बाद भी इस पहाड़ जैसे दुःख को सहते हुए भी हमने आनंद की पढ़ाई में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया। डॉ आनंद ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार व गुरुजनों को दिया द्य दि आयुष्मान फाउंडेशन परिवार की तरफ से पिंटू मौर्या जी ने लड्डू खिला कर बधाई दी द्य अध्यापक मुकेश वर्मा जी ने डॉ आनंद वर्मा को उनकी माता जी के साथ प्रशस्ति पत्र दें कर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
वहीं रिंकू चौहान जी ने माला पहना कर स्वागत किया। दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष संस्थापक समाज सेवी पटेल पवन वर्मा ने बताया कि जिले में और भी छात्र छात्राएं जो चयनित हुए हैं उनको भी सम्मानित करने का काम दि आयुष्मान फाउंडेशन परिवार करेगा इस मौके पर सुरेन्द्र कोरी, जलज मोर्या, सतीश कौशल, अरविंद रावत, दीपक वर्मा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।