अयोध्या। सपा, बसपा व रालोद गठबन्धन के लोकसभा प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने मिल्कीपुर स्थित भिटारी में स्व0 मित्रसेन यादव की समाधि पर व डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, चौक स्थित लोहिया मण्डप पर डाॅ0 राम मनोहर लोहिया व साहबगंज में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर और अयोध्या स्थित राजघाट पर लगी चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने चुनाव प्रचार-प्रसार की शुरूआत की। इस मौके पर गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबन्धन का परचम फहराने के लिये विधान सभा स्तर पर गठित जोन, सेक्टर व बूथ के प्रभारी व बूथ के सदस्य कमर कसकर चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट जायें। उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा चुनाव है। गठबन्धन देश का संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिये मैदान में है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि गठबन्धन का प्रत्याशी घोषित होने पर श्री यादव का सपा कार्यालय लोहिया भवन में समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि 29-30 मार्च में सपा-बसपा-रालोद के सभी प्रमुख नेताओं की एक बैठक सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव की अगुवाई में होगी जिसमें सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपकर जीत की रणनीति तय की जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्रवार विधान सभा क्षेत्र के चुनाव एवं व्यवस्था में सहयोग देने के लिये विधान सभा क्षेत्र दरियाबाद में कृष्ण कुमार मिश्र, रूदौली में अम्बेडकरनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, मिल्कीपुर में पूर्व विधायक गोपीनाथ वर्मा, बीकापुर में सुल्तानपुर के मेराज अहमद खाॅं व अयोध्या विधान सभा में विजय बहादुर वर्मा को नामित किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिमाओं पर व स्व0 मित्रसेन यादव की समाधि पर माल्यार्पण करने वालों में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, बसपा नेता रामगोपाल कोरी, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, जिला महासचिव बख्तियार खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, एजाज अहमद, रामचेत यादव, छात्रनेता संजय यादव, छोटेलाल यादव, सुरेन्द्र यादव, मोहम्मद अपील बब्लू, अनिल यादव बब्लू, कृष्ण कुमार पटेल, लड्डूलाल यादव, जयसिंह यादव, राहुल यादव पिन्टू, जय प्रकाश यादव, दूधनाथ यादव एडवोकेट, चन्द्रभान यादव, ओपी पासवान, समाजसेवी प्रदीप यादव, भदरसा चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद, सनी यादव, गौरव पाण्डेय, नन्हकन यादव, अभय यादव, आदि ने माल्यार्पण किया।
Tags Ayodhya and Faizabad आनन्द सेन ने शुरू किया प्रचार
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …