-राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में टेबल-टेनिस प्रतियोगिता आयोजित
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में क्रीडा विभाग आवासीय परिसर व एक्टिविटी क्लब एवं महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त संयोजन में खेल सप्ताह के अन्तर्गत चौथे दिन पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन में छात्र-छात्रा वर्ग की टेबल-टेनिस प्रतियोगिता हुई। इसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान एमबीए के आनन्द कुमार व द्वितीय स्थान पर बीपीईएस के रणंजय प्रताप सिंह रहे।
वही दूसरी तरफ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान बीपीईएस की अंशिका शर्मा व द्वितीय स्थान कोमल को मिला। इस प्रतियोगिता के निर्णायक कुमार मंगलम सिंह, आनंद मौर्य, महेंद्र शुक्ला रहे। इस दौरान परिसर की छात्र-छात्राएं एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। क्रीडा प्रभारी आवासीय परिसर के डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 03 सितम्बर को महिला एवं पुरुष वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन में 2 बजे से आयोजित होगी।