-अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर सड़क हादसा
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बरई पारा के पास अयोध्या-रायबरेली नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे युवक की हालत अत्यंत गंभीर हो गई, जबकि बाइक चला रहे युवक को मामूली चोटें आईं।
दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए एक घायल को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया।घायलों की पहचान ददेरा देवकाली निवासी अर्जुन यादव (पीछे बैठे थे) और कौशलपुरी, अयोध्या निवासी विक्रम यादव (बाइक चला रहे थे) के रूप में हुई है। विक्रम ने बताया कि अर्जुन यादव की भतीजी की शादी है इस सिलसिले में खरीदारी करने आए थे।
वापस लौटते समय बरई पारा के पास एक वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे।हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत कुमारगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अर्जुन यादव की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अर्जुन को सिर में गंभीर चोट के साथ-साथ हाथ में भी गहरी चोटें आई हैं। वहीं विक्रम यादव को सिर्फ मामूली चोटें आई है, थाना प्रभारी कुमारगंज ओम प्रकाश ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।