-ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कालेज रेफर
मिल्कीपुर। एनएच 330 ए पर शुक्रवार एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्व विद्यालय, कुमारगंज के गेट नंबर एक के सामने अयोध्या की ओर से जगदीशपुर जा रही एक ट्रक यूपी 36 टी 1974 अनियंत्रित होकर विश्वविद्यालय के बीज विघायन संयंत्र की बाउंड्री तोड़ते हुए परिसर में घुस गई।
इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह गाड़ी में फंस गया, जबकि खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही कृषि विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अभय सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। ड्राइवर को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन वह ट्रक में बुरी तरह फंसा हुआ था।
हाइड्रा मशीन मंगवाकर घंटों की मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घायल ड्राइवर इस्लाम बेग (निवासी पूरे मंगा, थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी) और खलासी सत्रोहन (पुत्र राम तारक) को तुरंत एंबुलेंस से संयुक्त सौ सैय्या चिकित्सालय, कुमारगंज पहुंचाया गया। चौकी इंचार्ज अभय सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5ः30 बजे हुआ।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रक को खलासी सत्रोहन चला रहा था, और गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण यह दुर्घटना हुई। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।