-मयाबाजार क्षेत्र में भिड़ी दो कार
अयोध्या। महराजगंज थाना के मयाबाजार क्षेत्र में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी,जबकि बच्ची सहित चार घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शव को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया के आजमगढ़ जनपद के थाना अतरौलिया क्षेत्र स्थित भीलमपुर छपरा निवासी समीर सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह अपनी माता ईरा सिंह,पत्नी आकांक्षा सिंह,पुत्री अमि सिंह उर्फ छोटी व एक अन्य महिला पुष्पा पांडेय के साथ अयोध्या से दर्शन कर अपनी स्विफ्ट कार से वापस घर जा रहे थे। मयाबाजार से बाइपास होते हुए उनको टांडा रोड से आजमगढ़ जाना था। इसी दौरान मयाबाजार बाईपास चौराहे पर अयोध्या की तरफ से अम्बेडकरनगर जा रही एक इंडिवर कार ने उनकी स्विफ्ट में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनो गाड़िया सड़क किनारे खेत मे जा पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्विफ्ट सवार सभी पांचों घायलों को सीएचसी मया पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने ईरा सिंह (69) को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल समीर सिंह (36) पुत्र हरिश्चंद्र सिंह,उसकी पत्नी आकांक्षा सिंह (34) ,पुत्री अमि सिंह उर्फ छोटी (8) व महिला पुष्पा पांडेय (55) को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज दर्शननगर रेफर कर दिया।
पुलिस ने मौके से इंडिवर और उसके चालक को कब्जे में लेकर पड़तला शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।