-रौनाही थाना परिसर में हुई शांति कमेटी की बैठक
सोहावल। नवरात्रि में दुर्गा पूजा को संपन्न करने के लिए रौनाही थाना परिसर में पुलिस की तीसरी शांति कमेटी की बैठक पूजा समितियों के साथ शनिवार को संपन्न हुई। पहले दो बैठक पत्रकारों, प्रधानों और डीजे संचालकों के साथ पुलिस कर चुकी है।
बैठक में मौजूद पुलिस के क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार नायब तहसीलदार रौनाही रेशू जैन, प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पूजा पंडालों से जुड़े लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हुई। पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर आयोजकों नें अपनी समस्या से अवगत कराया। झड़ी लगा दी ज्यादा समस्यायें विद्युत विभाग से सामने आईं। जिन्हें दूर करने के लिए मौजूद अवर अभियंता को निर्देशित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने आयोजकों के सामने शासन की मंशा को तो रखा ही और शांतिपूर्ण एवं धार्मिक भावना में त्यौहार मनाने की अपील किया। त्यौहार के दौरान पूजा से लेकर विसर्जन तक के बीच खलल पैदा करने वालों को पुलिसकी भाषा में चेताया भी और स्पष्ट शब्दों में बताया कि ऐसे आसमाजिक तत्वों को बक्शा नहीं जायेगा। पुलिस का पूरा जोर नशेड़ियों और डीजे संचालकों को लेकर रहा। जिन्हें कड़ी हिदायत दी गई है। क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र में कुल 176 स्थान चिन्हित किए गए हैं।
जहां मूर्तियों की स्थापना होगी। इतनी ही मूर्तियों का लगभग तीन घाटों से विसर्जन किया जायेगा। सर्वाधिक मूर्तियां ढेमवा घाट सरयू तट पर विसर्जित होंगी। हर पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने आवश्यक है। 2अक्टूबर को विसर्जन के दिन घाट पर दो बड़ी नाव उपलब्ध रहेगी। पूजा समितियों को मूर्ति के लिए घ्500 नाव वाले को देना होगा।इस अवसर पर इंस्पेक्टर क्राइम अब्दुल रहमान सुचित्तागंज चौकी प्रभारी चंद्रहास मिश्र ड्योढ़ी चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ राय सत्तीचौरा चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह सहित रौनाही थाना का पुलिस बल मौजूद रहा।