अयोध्या। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उ. मा. वि. नानकपुरा साकेत के आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव पर्व मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, रजनीश पाठक, कैप्टन कृष्ण कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संभागीय निरीक्षक अवरीश जी, विद्यालय के प्रबंधक विवेक अग्रवाल ,एवं सह प्रबंधक राम प्रकाश दुबे भी उपस्थित रहे। समारोह के शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार पाण्डेय ने अतिथियों का परिचय अभिभावकों के सम्मुख किया। अमृत महोत्सव समारोह के कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताए की गईं। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्कूल के बच्चो को शहीदो एवम महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके जैसा बनने की सीख दी। कैप्टन कृष्ण कुमार तिवारी ने कारगिल युद्ध के वीरो के बारे में विस्तार से बताया जिससे बच्चो में वीर रस की भावना ने जन्म लिया। इस अवसर पर विद्यालय के अभिभावक गण, बच्चे, एवं विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार तिवारी आशीष श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय शिखर शुक्ला , अखिलेश कृष्ण देव त्रिपाठी निशा सिंह , अलका,साक्षी पाण्डेय जी ,आरती, हिमानी रेखा आदि उपस्थित रही।