अयोध्या। समाजिक, आर्थिक एवं जातिगत रूप से पिछड़े लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिये आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है। जिसके अर्न्तगत जगत अस्पताल में डा0 एस0 एम0 द्विवेदी ने मो0 अतीक के कूल्हा प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी की। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला समन्वय इकाई के डा0 गिरिजेश्वर उपाध्याय, विक्रान्त वैश्य, आशीश श्रीवास्तव एवं गौरव शंकर को धन्यवाद दिया। जिला सूचना प्रबन्धक विक्रान्त वैश्य ने बताया कि जिले में 348 लाभार्थियों का उपचार हुआ एवं 13462 गोल्डन कार्ड बनाया गया। जगत अस्पताल में आयुश्मान भारत के तहत हड्डी एवं जोड़ रोग से सम्बन्धित सभी उपचार सफल रूप से किए जा रहे हैं। यही नही अपितु अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जा रहा है। गांवो में शिविर लगाकर लोगो के गोल्डेन कार्ड अस्पताल के तरफ से निःशुल्क बनवाए जा रहें जिससे अधिक से अधिक गरीब इस योजना का लाभ उठा सकें। डा0 एस0 एम0 द्विवेदी व उनकी टीम इस योजना के क्रियान्वयन में अत्याधिक सहयोग कर रही है। जिसके लिए आयुश्मान की टीम व ब्डव् डा0 हरि ओम श्रीवास्तव ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आगे अच्छा काम करते रहने के लिए प्रोत्साहन दिया। डा0 एस0 एम0 द्विवेदी ने मो0 अतीक नामक मरीज जिसकी उम्र मात्र 32 वर्श है 17 वर्ष से लंगड़ाता हुआ दर्द से परेशान था का बायां कूल्हा अनसीमेन्टेड हिप रिप्लेषमेण्ट किया जिससे मरीज और उसके परिजन प्रसन्न होकर अस्पताल प्रषासन तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। डा0 द्विवेदी ने सरकार के इस सहयोग के साथ जनता की सेवा करते रहने का आश्वासन दिया तथा देया की सरकार और प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags Ayodhya and Faizabad अयुष्मान योजना जगत हास्पिटल डा0 एस0 एम0 द्विवेदी
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …