-मोटर दुर्घटना प्राधिकरण से सम्मन मिलने के बाद हुआ खुलासा, धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
अयोध्या। माफिया मुख्तार अंसारी ने एंबुलेंस हासिल करने के लिए फर्जीवाडा किया था और बाराबंकी के एक निजी नर्सिंग होम का हवाला देकर अपने मूवमेंट के लिए एंबुलेंस हासिल कर ली थी। जिले में भी इसी तर्ज पर एक वारदात सामने आई है। मामले का खुलासा मोटर दुर्घटना प्राधिकरण से संबंध मिलने के बाद हुआ है। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जनपद के संभागीय परिवहन कार्यालय में पंजीकृत एक एंबुलेंस से गत वर्ष जनवरी माह में पड़ोसी जनपद बाराबंकी में दुर्घटना हुई थी प्रकरण में पीड़ित पक्ष की ओर से आर्थिक मुआवजा के लिए बाराबंकी स्थित मोटर दुर्घटना प्राधिकरण में दवा प्रस्तुत किया गया तो प्राधिकरण की ओर से एंबुलेंस के मालिक चालक और अस्पताल प्रबंधन को सम्मन जारी हुआ।
जिला मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग होम लोकप्रिया की संचालिका डॉक्टर प्रियंका खरे का कहना है कि उनके अस्पताल में एंबुलेंस की सुविधा नहीं है। बाराबंकी जिले के मोटर दुर्घटना प्राधिकरण की ओर से सम्मन मिलने के बाद उन्होंने अपने अधिवक्ता श्याम कुमार अग्रवाल को बाराबंकी कोर्ट भेजा। अदालत जाकर उन्होंने मामले की तहकीकात की तो पता चला कि दुर्घटना करने वाली एम्बुलेंस संख्या यूपी 42 टी 6525 का एम्बुलेंस का पंजीकरण मो. एजाज ने लोकप्रिया अस्पताल के नाम से कराया है।
यह पंजीकरण प्रिस्क्रिप्शन पैड पर लिखे करार के माध्यम से हुआ है और करार पर उनकी दस्तखत भी है। जबकि अस्पताल शुरू होने से अब तक प्रबंधन की ओर से कोई एंबुलेंस सुविधा नहीं दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कभी अपने लेटर पैड के माध्यम से किसी एम्बुलेंस का पंजीकरण अपने अस्पताल के नाम से कराने के लिए कोई लिखापढ़ी की और न ही किसी प्रकार का करार नामा किया। ऐसे में साफ है कि फर्जीवाड़ा कर प्राइवेट एंबुलेंस का पंजीकरण उनके अस्पताल के नाम पर कराया गया है। डॉ प्रियंका खरे का कहना है कि मामले में क्षेत्राधिकार नगर को शिकायत देकर मोहम्मद एजाज के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लोकप्रिया अस्पताल की प्रबंधक डा. प्रियंका खरे पत्नी डा. निशान्त सक्सैना निवासिनी नैय्यर कालोनी सिविल लाइन की शिकायत पर मो एजाज़ के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की तहकीकात कराई जा रही है।