मांगे न पूरी हुईं तो करेंगे आन्दोलन
अयोध्या। 108 व 102 एम्बूलेंस कर्मचारी संघ ने मुख्य चिकत्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तीन माह से लम्बित वेतन के भुगतान की मांग किया है। एम्बूलेंस कर्मचारियों का कहना है कि सेवा प्रदाता कम्पनी से उन्होंने वेतन वृद्धि की मांग किया तो वेतन देना तो दूर तीन माह से उनका वेतन ही रोंक दिया गया। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि वेतन न मिलने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ खड़ा हुआ है। वेतन वृद्धि को लेकर सुविधा प्रदाता कम्पनी जीवीकेएफएमएन और कर्मचारियों का समझौता श्रमायुक्त के साथ हुआ था कम्पनी ने लिखित रूप से माह के 10 तारीख तक वेतन भुगतान करना तय किया था। वेतन देना तो दूर कर्मचारियों को अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर माह का वेतन ही नहीं दिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि एक जनवरी से 108, 102 व एएलएस के कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दिया है कि यदि 15 जनवरी तक सेवा प्रदाता कम्पनी वेतन भुगतान नहीं करती तो मजबूर होकर फेरा करना बंद कर देंगे जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ जायेगी। यह भी चेतावनी दी गयी है कि यदि 15 जनवरी तक वेतन भुगतान न हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, पवन कुमार नन्द, अखिलेश कुमार, विद्या सागर मिश्रा, सुजीत कुमार गौड, अनिल कुमार, राज कुमार चौधरी, अनुज कुमार आदि शामिल थे।