अयोध्या। जनपद की एंबुलेंस सेवा में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने एक बार फिर दो जिन्दगियों को नया जीवन दिया है। मामला अयोध्या जनपद के मसौधा ब्लाक बभनगावां की रहने वाली 26 वर्षीय शीला पत्नी राम आशीष को जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसके पति ने 102 एंबुलेंस को सूचित किया। सूचना के 10 मिनट बाद पहुंची 102 एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 1991 ने प्रसुता को गाड़ी में बैठाया और सरकारी अस्पताल के लिये रवाना हुई, जैसे ही एंबुलेंस गांव के बाहर पहुंची महिला को अत्यधिक पीड़ा होने लगी तो एंबुलेंस ईएमटी अनिल कुमार वर्मा ने एंबुलेंस नहर के किनारे खड़ी कर प्रसुता के परिवार की महिलाओं की मदद से महिला का प्रसव कराया। सुरक्षित प्रसव के बाद महिला ने कन्या को जन्म दिया और दोनों को तत्काल सीएचसी मसौधा में लाकर भर्ती कराया। सीएचसी पर मौजूद चिकित्सकों ने जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित बताया और एंबुलेंस के ईएमटी अनिल वर्मा व पायलट सुरेंद्र कुमार की प्रशंसा की। एंबुलेंस के दोनों कर्मियों ने इसकी जानकारी जिला प्रभारी अरुण चौधरी व इरफान चौधरी को दी जिस पर उन्होंने दोनों कर्मियों को उत्साहवर्धन करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags 102 एंबुलेंस ayodhya मासूम की किलकारी से फिर गुलजार हुई एंबुलेंस
Check Also
पति समेत आठ के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट
-मामला दिलकुशा मोती महल निवासी विवाहिता की संदिग्ध मौत से जुड़ा अयोध्या। नगर कोतवाली में …