कहा अयोध्या से जनकपुर तक जायेगी राम बारात, शुरू होगी बस व रेल सेवा
फैजाबाद। नेपाल-भारत मैत्री सम्बन्ध को अटूट बनाने के उद्देश्य से नेपाल में नियुक्त भारतीय राजदूत मंजीत सिंह पुरी अयोध्या पहुंचे और मण्डलायुक्त व डीएम से मिलकर मंथन किया।
अयोध्या प्रवास के दौरान उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात की और कहा कि नेपाल व अयोध्या का प्राचनी काल से अटूट सम्बन्ध रहा है। इस सम्बन्ध को और प्रगाढ़ करने की कवायद भारत व नेपाल सरकारों ने पुनः शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कार्य योजना तैयार की गयी है अमली जामा पहनाना बाकी है। उन्होंने बताया कि कार्य योजना के सम्बन्ध में फैजाबाद के मण्डलायुक्त मनोज मिश्रा और जिलाधिकारी डाॅ. अनिल कुमार से भेंटकर उन्हें भावी योजनाओं से अवगत कराया है। उन्होने बताया कि राम विवाह पंचमी को अयोध्या से जनकपुर तक राम बारात निकाली जायेगी इस मध्य जनकपुर में धर्म से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें भारत और नेपाल के कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि जनकपुर से अयोध्या शुरू की गयी यात्री बस सेवा को पुनः चालू करने का प्रयास तेज कर दिया गया है नेपाल सरकार से बातचीत हुई है चूंकि नेपाल में कोई अपनी सरकारी बस सेवा नहीं है इसलिए अयोध्या जनकपुर बस सेवा को रोंक देनी पड़ी। नेपाल सरकार इस सम्बन्ध मे नई व्यवस्था लाने को तैयार हो गयी है और शीघ्र ही जनकपुर से अयोध्या तीर्थ यात्री बस सेवा शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या से जनकपुर तक रेल सेवा शुरू करने पर कार्यवाही दोनो सरकारों से की जा रही है उम्मीद है कि अयोध्या से जनकपुर 32 किमी रेल सेवा नई लाइन बिछाकर कुछ ही वर्षाें में शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार पूरी तरह नेपाल से आत्मिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास कर रही है जिसमें नेपाल की सरकार भी सहयोग कर रही है। राजदूत मंजीत सिंह पुरी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात कर योजनाओं पर विचार विमर्श किया।