डोर टू डोर अभियान के दौरान बीएलओ, आशा, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह मतदाताओं को मतदान हेतु करें प्रेरित : जिलाधिकारी
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल अधिकारी ऋषिराज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं बूथ लेबल आफिसर्स (बी0एल0ओ0), सुपर वाइजर आदि के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अद्भुत अयोध्या स्वीप पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के डोर टू डोर अभियान के दौरान बीएलओ, आशा, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ ही मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायेंगे तथा मतदाता जागरूकता रजिस्टर पर वोटर का नाम, मोबाइल नम्बर, वर्ष 2019 में मतदान किया था अथवा नही यदि नही तो कारण आदि का विवरण एकत्रित किया जायेगा। मतदाताओं को माननीय आयोग द्वारा मतदान हेतु अनुमन्य 13 फोटो पहचान पत्रों की जानकारी प्रदान की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विगत चुनाव में कम मतदान वाले ग्रामों पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा वास्तविक सर्वे कर प्राप्त कमियों को दूर कर जनसामान्य को मतदान हेतु प्रेरित किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि जो मतदान दिवस पर यहां मौजूद शत प्रतिशत मतदाता मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनायें। उन्होंने अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान के अन्तर्गत सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को मतदाता जागरूकता पुस्तिका को चरणबद्व तरीके से बुलाकर वितरित करने व वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान को संचालित कर अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में विगत लोकसभा चुनाव 2019 के सापेक्ष मतदान प्रतिशत में सर्वाधिक सुधार लाने वाले प्रत्येक तहसील के 5-5 बीएलओ, उनके सुपर वाइजरों व संबंधित एसडीएम व तहसीलदार तथा सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले बूथ लेबल आफिसर को सम्मानित एवं पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। इसी के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले व अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी/अधिकारी दंडित भी किया जायेगा।