मयाबाजार-। मया टाण्डा सम्पर्क मार्ग पर जिगिनियाँ गाँव की सरजमीं पर स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर जश्ने गौसुलवरा का प्रोग्राम जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी (खादिमे- अवामुन्नास ) मुबारक अली इदरीशी की सरपरस्ती में जश्न के माहौल में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी , तक़रीर, एवं लंगरे गौसुल आज़म का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ । जिसमें मौलाना आबिद अली फूलपुरी एवं मौलाना साजिद रज़ा जलालपुरी तथा हाफ़िज़ वासिद अली ने सरकार गौसे आज़म के बयानात पेश किये तथा मुल्क में अमन – चैन कायम रहने एवं कोरोना वायरस से हिफाज़त अता फरमाने के लिये दुआएँ माँगी गयी। इस अवसर पर मास्टर राहत अली सलमानी , गुलाम फरीद अहमद, मोहम्मद कैफ उर्फ़ आफ़ताब अली, मोहम्मद इमरान इदरीशी, सिकन्दर अली ,मोहम्मद नसीम शाह वारिसी,मोहम्मद अन्सार, वारिस अली ,अरमान अली,चाँद बाबू,मोहम्मद साजिद,दीपक शर्मा, शनि शर्मा , एवं मोहम्मद मेराज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत फ़रमाई।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad जश्ने गौसुलवरा जिगिनियाँ गाँव मया टाण्डा सम्पर्क मार्ग मांगी अमन चैन की दुआ
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …