– भवदीय एजूकेशनल इन्स्टीट्यूट में कुलपति, प्रबन्धक, शिक्षक, छात्र संवाद-2022 का हुआ आयोजन
अयोध्या। भवदीय एजूकेशनल इन्स्टीट्यूट, सीवार, सोहावल में ‘‘कुलपति, प्रबन्धकगण, शिक्षक, छात्र संवाद कार्यक्रम-2022’’ कुलपति प्रो रवि शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि कुलपति द्वारा वीणावादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन के साथ हुआ। संस्थान के छात्र राहुल कसौधन एवं आँचल ने स्वागत गीत तथा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अवध विश्वद्यिलय से सम्बद्व महाविद्यालयों के लगभग 50 प्रबन्धक/प्राचार्यगण मौजूद रहें तथा कुलपति से शैक्षणिक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन तथा अन्य महाविद्यालयी कार्यो और उसके सम्पादन में आ रही कठिनाइयों के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखा, संवाद कार्यक्रम तीन सत्रों में विभाजित था प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं को कुलपति के समक्ष रखा, द्वितीय सत्र में प्राचार्य और शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को कुलपति से साझा किया, तुतीय सत्र में प्रबन्धकों ने अपनी बाते कुलपति से कही।
सभी प्रश्नों और समस्याओं को कुलपति ने बड़ी ही गम्भीरता पूर्वक सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. रवि शंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा को प्रभावी रूप से सभी तक पहुँचाने के लिए परिश्रम के साथ-साथ तकनीक का प्रयोग करना होगा, उन्होनें डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए बताया कि इससे छात्रों को पाठ्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त होने लगी है वे पाठ्यपुस्तकों से इतर भी पढ़ाई कर सकते है। शिक्षा व्यवस्था में आई चुनौतियों का जिक्र करते हुए स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्रबन्धकों एवं प्राचार्यो से कहा कि आप लोगों पर भी जिम्मेदारियाँ अधिक है। उन्होनें छात्र-छात्राओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि आप सभी अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर उसको प्राप्त करने में दृढ़ संकल्पित रहें क्योंकि इच्छा शक्ति से बढ़कर कोई दूसरा कारक सफलता प्राप्त करनें में नही है। उन्होनें वैश्विक परिदृश्य में रोजगार के अवसरों में कमी और चुनौतियाँ अधिक बढ़ी है लेकिन हम परिश्रम पूर्वक कार्य करते है तो सफलता अवश्य मिलेगी।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण और संस्थान परिचय देते हुए भवदीय ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के सचिव, डॉं. अवधेश कुमार वर्मा ने कुलपति तथा विभिन्न महाविद्यालयों से आये हुए प्रबन्धकों, प्राचार्यो और शिक्षकों का स्वागत करते हुए भवदीय गु्रप में संचालित विभिन्न कोर्सो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया और कुलपति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया कि आपने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में भवदीय गु्रप के प्रबन्ध निदेशक मिश्रीलाल वर्मा ने कहा कि कुलपति, प्रबन्धकगण, शिक्षक, छात्र संवाद कार्यक्रम हम सभी के लिए बहुत ही प्रेरणाप्रद रहा। भवदीय गु्रप आफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन इं0 पीएन0 वर्मा ने भी अपने विचारों को रखा।
कार्यक्रम संयोजक एवं भवदीय एजूकेशनल इन्स्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज का यह संवाद कार्यक्रम विश्वविद्यालय से सम्बद्व महाविद्यालयों के लिए किसी वरदान से कम नही है क्योंकि माननीय कुलपति महोदय समस्याओं को जानने और उनके निराकरण हेतु हम सबके बीच आये है। उन्होनें कहा कि हम सभी का प्रयास रहता है कि शैक्षिक वातावरण अच्छा हो, जिससे छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा सके लेकिन इन कार्यो में कभी-कभी समस्यायें आ जाती है और उन उद्देश्यों को प्राप्त करने में आज का यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि कुलपति तथा अन्य महाविद्यालयों के प्रबन्धक/प्राचार्यो को स्मृति चिन्ह् देकर भवदीय गु्रप के सचिव, डॉं. अवधेश कुमार वर्मा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में का.सु. साकेत पीजी कालेज अयोध्या के प्राचार्य डॉं. अभय कुमार सिंह, सन्तभीखा दास रामजस डिग्री कालेज के प्रबन्धक, डॉ. शैलेष तिवारी, राम नेवाज सिंह डिग्री कालेज बवां के प्रबन्धक, डॉ. मनीष सिंह, रामार्पित महाविद्यालय गाजीपुर, बाराबंकी के प्राचार्या, डॉ सीमा वर्मा व प्रवक्ता जगवीन प्रसाद, रूदौली डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ. हरि शंकर शुक्ल, सहित तमाम प्रबन्धक एवं भवदीय इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एण्ड रिसर्च के निदेशक डॉ संजय कुमार कुशवाहा, भवदीय इन्स्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट के निदेशक डॉ शिशिर पाण्डेय, प्राचार्यगण, अतुल श्रीवास्तव सहित अन्यगण मौजूद रहें। धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी समन्वयक सुमित श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रशिक्षण संकाय के विभागाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अवनीश शुक्ल ने किया।