-मित्र मंच अध्यक्ष के बेटे समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अयोध्या। नगर कोतवाली के देवकाली क्षेत्र में हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर काली स्कॉर्पियो सवार मित्र मंच के अध्यक्ष के बेटे समेत अन्य के खिलाफ डंडा और रायफल की बट से हमलाकर कर घायल करने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवा मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
शिकायत में महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिलौनी गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह का कहना है कि रात में वह पीतांबर पांडेय से मिलने के लिए देवकाली क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर कालोनी में एक होम स्टे पर गया था। मित्र से मुलाकात के बाद देर रात वापस लौट रहा था। इसी दौरान शंकरगढ़ बाजार के पास अपनी काली स्कॉर्पियो से वापस घर लौट रहे मित्र मंच के अध्यक्ष शरद पाठक के पुत्र ने अपनी गाड़ी का शीशा खोलकर गाली गलौच शुरू कर दी।
डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया। इसके बाद काली स्कॉर्पियो से तीन लोग रायफल लेकर नीचे उतरे और उस पर हमलावर हो गए। रायफल की बट से तबतक मारा,जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं पड़ा। किसी तरह फिर से उठकर खड़ा हुआ तो सीने पर रायफल तान दुबारा इस क्षेत्र में दिखाई देने पर जान से मार डालने की धमकी दी।
कोतवाल अश्वनीपांडेय ने बताया कि शिकायत पर मारपीट,गाली-गलौच और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की विवेचना कराई जा रही है।