गांधी पार्क में हुई भारतीय किसान यूनियन की पंचायत
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई द्वारा गांधी पार्क निकट सिविल लाइन में पंचायत करके निजीकरण तथा तीनों कृषि कानून व पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि का विरोध किया गया और सरकार से मांग किया गया कि किसी दशा में विभागों का निजीकरण न किया जाए तथा तीनों कृषि कानूनों को किसान हित में वापस लिया जाए और डीजल ,पेट्रोल , गैस के दामों में हुई भारी वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाय। उक्त कार्यक्रम के तहत एक पंचायत जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिस का संचालन संतोष वर्मा ने किया, नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या को राष्ट्रपति को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा कहा कि भारत सरकार द्वारा तमाम विभागों का निजीकरण करके पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है जिससे भारत की जनता का नुकसान हो रहा है। तीनों कृषि कानून जो किसानों के हित में नहीं है जिसकी वापसी की मांग को लेकर विगत 6 माह से आंदोलन चल रहे हैं जिसको तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। डीजल, पेट्रोल व गैस के दामों में लगातार बड़े पैमाने पर वृद्धि करके आम जनता की कमर तोड़ दी गई है जो तत्काल वापस होनी चाहिए आज के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अभय राज ब्रह्मचारी ,जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, जिला कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा, जिला सचिव दशरथ सिंह, जिला सचिव जगन्नाथ पटेल, तहसील अध्यक्ष सदर जगतपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष बीकापुर संतोष वर्मा ,श्याम लाल वर्मा, भागीरथी बर्मा ,शत्रुघन यादव आदि लोगों ने भाग लिया।