भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या के कार्यकर्ता पदाधिकारी गांधी पार्क निकट सिविल लाइन में इकट्ठा होकर पंचायत किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है जिसको वापस होना चाहिए श्री वर्मा ने एमएसपी पर कृषि उपज को खरीदने की गारंटी का कानून बनाने की मांग किया और कहां संविदा की खेती से किसानों की जमीन छिन जाएगी ,26 जनवरी को लाल किले पर हुए घटना की जांच उच्चतम न्यायालय के रिटायर जज से कराकर षड्यंत्र का पर्दाफाश करने की मांग की गई और किसान नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे की समाप्ति की मांग की गई भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में जिला अधिकारी के प्रतिनिधि उप जिला अधिकारी लव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। पंचायत को अभय राज ब्रह्मचारी मंडल अध्यक्ष ,सूर्यनाथ वर्मा जिला अध्यक्ष ,फरीद अहमद मीडिया प्रभारी भागीरथी वर्मा ,अरविंद यादव जिला उपाध्यक्ष, देवी प्रसाद वर्मा, भोला सिंह, शोभाराम यादव जगन्नाथ पटेल ,जगतपाल सिंह अमरेश यादव ,संतोष वर्मा रामगोपाल मौर्य ,राम जगत यादव ,महेंद्र वर्मा ,मुकेश मौर्य विजय प्रकाश ,अश्वनी शर्मा जानकीलाल ,जगदीश यादव, संतोष कुमार ,रामप्रताप, रामपाल गोस्वामी ,संदीप वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया।