दर्शन-पूजन के लिए सभी प्रतिमाओं के खुले पट, बढ़ी चहल पहल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जनपद में 1500 स्थानों पर हो रहा मां दुर्गा का पूजन

अयोध्या। पूरे जनपद अयोध्या में जहां एक तरफ लगभग सारी राम लीलाएं प्रारंभ हो चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर नगर की गौरवमयी परंपरा के अनुसार आज मुख्य उत्सव का शुभारंभ शेष सारी प्रतिमाओं के स्थापना तथा पूजन एवं आह्वान से हो जाएगा , उक्त उदगार व्यक्त करते हुए केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति, जनपद-अयोध्या की बैठक को संबोधित करते हुए शुभम हॉट सुभाष नगर में जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आगे कहा कि समितियां अपने पूरे मनोयोग से मां की प्रतिमा स्थापित करें और पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ उत्सव को उत्साह पूर्वक मनाएं।

केंद्रीय समिति की इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख संरक्षक व पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि आप सभी मां के भव्य पंडाल बनाए मां की सुंदर प्रतिमा स्थापित करें वही श्रद्धालुओं के दर्शन की भी व्यवस्थित और उचित व्यवस्था बनाएं जिससे आपके प्रयासों की लोग प्रशंसा करें। अपने संबोधन में जे. एन. चतुर्वेदी ने कहा कि अब सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलेंगी, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है, वही बैठक को सम्बोधित करते हुए केशव बिगुलर ने कहा कि उत्सव उत्सव को भव्य और सुंदर तरीके से हम जनपद के नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत करें और सारी व्यवस्थाएं संचित देखते हुए आप सभी माता के प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें । बैठक को केंद्रीय समिति के प्रेमनाथ राय , सुप्रीत कपूर, शिव जी गौड़ एवं डॉ शैलेंद्र विक्रम सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक का सफल संचालन गगन जायसवाल ने किया ।

इसे भी पढ़े  उत्तर प्रदेश में एग्री टूरिज्म को मिले बढ़ावा :आनंदीबेन पटेल

बैठक के अंत में समस्त पदाधिकारियों ने एक स्वर से उत्सव के आयोजन में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने के लिए  सांसद  लल्लू सिंह नगर विधायक वेद  वेद प्रकाश गुप्ता एवं नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को हार्दिक धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया । बैठक में प्रमुख रूप से साकेत किशोर, तारकेश्वर शर्मा, प्रमोद जायसवाल, अशोक कनक, राजेश गौड़ पार्षद, अतुल सिंह, पवन निषाद, आलोक शंकर, अमित कनौजिया, राजू जायसवाल, चंदन गुप्ता, अखिलेश पाठक, रोहिताश्व चंद्र राजू , जनार्दन पांडे,बजरंगी साहू, सुनील मौर्य, विवेक साहू, रोहित अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, रविकांत आर्य, अवधेश अग्रहरि, अजय विश्वकर्मा, अंकुश गुप्ता, सुजीत तिवारी, मुरलीधर बत्रा , एवं राधेश्याम यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । जनपद में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लगभग 1500 प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

 सप्तमी/अष्टमी/नवमी मेला हेतु यातायात डायवर्जन/प्रतिबन्ध

1. पुष्पराज चौराहे से फतेहगंज व मकबरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
2. रिकाबगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
3. गुदडी चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
4. रीडगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
5. फतेहगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
6. मनूचा तिराहा फतेहगंज चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
7. शान्ति चौक से अग्रसेन चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
8. नवीन मंडी चौराहा से अग्रसेन चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
9. रामनगर तिराहा से नाका हनुमानगढी की ओर सभी प्रकार के वाहनांे का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
10. जनौरा से नाका हनुमानगढी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

  • रिकाबगंज चौराहे से कसाबबाडा की ओर एम्बुलेंस/मरीज वाहनों के अलावा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
इसे भी पढ़े  राज्य महिला आयोग पीड़ित महिलाओं के साथ : ऋतु शाही

पार्किग स्थल-

1. पुष्पराज चौराहा- बिजली घर के सामने खाली मैदान व सड़क किनारे स्टेशन की तरफ
2. जीआईसी जेल के पीछे व जीआईसी स्कूल का खाली मैदान
3. शान्ति चौक की तरफ आने वाले वाहन-रोड के किनारे खाली स्थान
4. नवीन मण्डी की तरफ आने वाले वाहन-रोड के किनारे खाली स्थान
5. देवकाली की तरफ आने वाले वाहन-क्षेत्रिय बोर्डिग मैदान
6. रीड़गंज की तरफ आने वाले वाहन- गुलाब बाड़ी का खाली मैदान
7. पुलिस लाइन तिराहा की तरफ आने वाले वाहन-पीएनबी बैक के सामने खाली स्थान।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya