-मण्डलायुक्त ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यो एवं एनएच व एनएचएआई द्वारा किये जा रहे कार्यो र्की समीक्षा बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त राजेश कुमार ने मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यो एवं एन0एच0 व एन0एच0ए0आई0 द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने परिक्रमा मार्गो पर निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि दीपोत्सव एवं परिक्रमा से पूर्व सभी कार्यो को सुनिश्चित रूप से पूर्ण किया जाय।
उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जिन परियोजनाओं में अधिग्रहण से संबंधित समस्यायें आ रही है उनका निस्तारण कराते हुये कार्य में तीव्रता लायी जाय और उसकी नियमित समीक्षा की जाय। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय और किसी कारण शिथिलता पायी जाती है तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये एन0एच0 27 से नयाघाट पुल तक मार्ग (धर्मपथ), बसखारी मार्ग पर प्रस्तावित मया बाजार फोर लेन बाईपास का निर्माण, बिल्हरघाट बंधा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चैनजों के कार्य, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 4 लेन में चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य सहित बजरंग पथ, आस्था पथ व अन्य कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी और कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये।
उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के कारण जिन कार्यो में विलम्ब हुआ है उनमें तेजी लायी जाय और 84 कोसी, 14 कोसी व पंचकोसी मार्गो पर जिन-जिन विभागों के निर्माणाधीन कार्य लम्बित है उनको प्राथमिकता पर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय। मण्डलायुक्त ने इसके साथ साथ एन0एच0ए0आई0 के द्वारा बनाये जा रहे रिंग रोड के कार्यो की भी समीक्षा की गयी और प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि अयोध्या के रिंग रोड निर्माण में जो भी समस्यायें आ रही है उसके लिए जिलाधिकारी अयोध्या को अवगत कराते हुये निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।