-भिटारी गांव में सपा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, पूर्व सांसद स्व. मित्रसेन यादव के संघर्षों को सपाईयों ने किया याद
मिल्कीपुर। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव के पैतृक गांव भिटारी स्थित उनके आवास पर समाजवादी पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अवधेश प्रसाद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव हमेशा गरीबों, मजलूमों, पिछड़ों की लड़ाई लड़ते रहे। उनके ही बताएं रास्ते पर चल कर हम उनके सपनों को साकार करेंगे।
उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर का उपचुनाव सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर लड़ें और अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें। क्योंकि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबू जी ने हमेशा मिल्कीपुर के साथियों के बल पर आताताई लोगों को परास्त किया है।
उनके बताए रास्ते पर चलकर मिल्कीपुर का चुनाव भी अजीत प्रसाद को भारी बहुमत से चुनाव जिताकर 2027 की सरकार बनाने का रास्ता प्रशस्त किया जायेगा। पूर्व मंत्री तेजनरायण पाण्डेय पवन ने कहा कि मिल्कीपुर के लोगों का एक शानदार संघर्षों भरा इतिहास रहा है। पूरे प्रदेश में स्वर्गीय बाबूजी के संघर्षों को आज भी याद किया जाता है।
मिल्कीपुर के सभी जाति धर्म के लोगों से उन्होंने अपील है कि अजीत प्रसाद को भारी बहुमत से चुनाव जिताकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें।जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि हम संगठन चलाने वाले लोग हैं आप लोगों के सहयोग आज पूरे देश दुनिया में नाम हो रहा है, अयोध्या के सांसद के जीत का जश्न पूरे देश के विपक्ष ने मनाया है। मिल्कीपुर में उपचुनाव हो रहा है अब नया अध्याय जोड़ने का समय है,आप लोग अजीत को जिता कर इतिहास बनायें।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश इंसान ने किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह, रामकुमार अवस्थी, साहबलाल यादव, महेश शर्मा, शब्बीर अली, लालदेव चौरसिया, राम तेज़ यादव, आनंद सिंह मंटू, ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन,जय सिंह सहित भारी सख्या में पार्टी मौजूद कार्यकर्ता मौजूद।