अयोध्या। मोदी सरकार आने के बाद भारत के सभी वर्गों का भय का वातावरण दूर हुआ। यह विचार राम मन्दिर निर्माण सहयोग मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सरदार जसवीर सिंह मंडेर ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के नुमायदों व नेताओं द्वारा जनता पार्टी को भ्रम फैला कर भाजपा से डराया गया लेकिन भाजपा ने साबित कर दिया कि किसी वर्ग को कोई डर नहीं है बल्कि पहली बार विरोधी इस प्रकार में सुरक्षित रहे है और भ्रष्टाचार का सिर्फ विपक्ष मुद्दा ही बना सका कोई भ्रष्टाचार साबित नहीं कर सका और विपक्ष के सभी नेता भ्रष्टाचार गुंडागर्दी के शामिल रहे है, जो एजेन्सी व न्यायालय द्वारा साबित हो चुका है भाजपा के किसी भी नेता पर अभी तक भ्रष्टाचार शाबित नहीं हुआ है और विकास की गति हो या गैस कनेक्शन, घरेलू लाईट हो, शौचालय हो सबसे अधिक हुआ है। इस मौके पर डॉ. के.बी. लाल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (अवध) भाजपा, बबलू मिश्रा जिला संयोजक महानगर भाजपा, रविकान्त चौरसिया सहसंयोजक महानगर मौजूद रहे।
भाजपा शासन में सभी वर्गों ने ली खुली सांस : जसवीर
7
previous post