-पेंशन भोगी 31 जुलाई को ले लें अपनी पेंशन
अयोध्या। डाक विभाग ने अगली पीढ़ी के आईटी 2.0 उन्नत डाक प्रोद्योगिकी (एपीटी एप्लीकेशन) के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा है कि आईटी 2.0 एप्लीकेशन का रोलआउट एक डिजिटल परिवर्तन पहल है। यह डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में हमारी यात्रा में एक बड़ी छलांग है। इस परिवर्तनकारी पल के तहत, इस उन्नत प्रणाली को चार अगस्त से अयोध्या व अकबरपुर जिले के डाकघर में लागू किया जाएगा।
अयोध्या डाक मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने बताया कि एपीटी एप्लीकेशन को उन्नत उपयोगकता अनुभव, त्वरित सेवा वितरण एवं अधिक ग्राहक अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्मार्ट कुशल और भविष्य के लिए तैयार डाक संचालन प्रदान करने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे डाक सेवाओं की गुणवत्ता और बेहतर हो जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार से डाक सेवायें ठप्प हो जाएगी ऐसी दशा में पेंशनर्स 31 जुलाई ब्रहस्पतिवार तक अपने पेंशन अवश्य निकाल लें ।
उन्होंने बताया कि इस उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्वाध एवं सुरक्षित रूप से स्थानांतरण सुनिश्चित करने के लिए दो अगस्त को नियोजित डाउन टाइम निर्धारित किया गया है। इसलिए एक अगस्त को सायं आठ बजे से अयोध्या व अकबरपुर डाकघर में सभी सार्वजनिक लेनदेन सेवाएं (स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, पार्सल व बचत बैंक सेवाएं इत्यादि) निलबित रहेगी।
सेवाओं को चार अगस्त 10 बजे से पुनः संचालित किया जाएगा। सेवाओं का यह अस्थाई निलंबन डाटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन एवं तकनीकी प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए आवश्यक है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नई प्रणाली सुचारू रूप से कुशलतापूर्वक क्रियान्वित हो।