अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अवध प्रांत द्वारा 4 से 6 जनवरी के मध्य अयोध्या महानगर के टी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जा रहे 59वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी के क्रम में राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजन पूर्ण विधि विधान से गुरुकुल के बटुकों के द्वारा चीफ प्रॉक्टर प्रो आर यन राय , अखिल भारतीय प्रशिक्षण एवं प्रकाशन प्रमुख मनोज कांत , प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही , विभाग संगठन मंत्री अभिलाष , पूर्व प्राचार्य यच बी सिंह ,की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया द्य इस अधिवेशन में प्रदेश एवं देश के कई मंत्रियों के साथ ही विषय विशेषज्ञ एवं बुद्धिजीवी भी महिला सुरक्षा, शिक्षा एवं समसामयिक विषय पर अपनी बात रखेंगे द्य प्रभु श्रीराम की धरती पर आयोजित हो रहे इस अधिवेशन के सम्पूर्ण स्थल पर ललित कला के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की चित्रकारी के द्वारा सजाया जाएगा। प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने बताया कि प्रांगण में विभिन्न कलाकृतियों, पेंटिग्ंस और पोस्टर के माध्यम से युवाओं को संदेश दिये जायेगे। इस अधिवेशन में 15 जिले से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेगें। इस अवसर पर माननीय संघचालक विक्रमा प्रसाद , महानगर अध्यक्ष मोनिका परमार , आशुतोष , रमन सिंह , बृजेश वर्मा , अंकुर सिंह , अमन गुप्ता , अभिषेक , आदित्य मिश्र , राहुल वर्मा , कौशतुकेय , मयंक , शशांक , यश , आकांक्षा , तरुण , जनमेजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांतीय अधिवेशन भूमि पूजन
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …