अयोध्या। आल इंडिया पोस्टल ऑफिसर्स एसोसिएशन (भारत) की केन्द्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक श्रीराम गेस्ट हाउस देवकाली अयोध्या के सभागार में हुई। अध्यक्षता वी कनगराजन अध्यक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन ने किया। समारोह प्रारम्भ से पूर्व वाणी की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन किया गया। पूरे भारत वर्ष के 17 परिमंडल (प्रान्तों) से पधारे हुए कार्यसमिति के सदस्यों ने संगठनात्मक प्रोन्नति, विभागीय विसंगतियों, अन्य संघों से सामंजस्यपूर्ण रवैया और वित्तीय प्रबंधन, अन्य विभागों की तुलना में अधिकारियों को उचित सुविधा न दिए जाने की चर्चा की राष्ट्रीय महासचिव आर० एन० यादव ने सभी आगंतुओं का स्वागत करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में सुखमय व सफल यात्रा की कामना करते हुए कहा कि इस संगठन के महासचिव के रूप में वर्ष 2016 से कार्य करते हुए उन्होंने पांच प्रान्तों से बढ़ाकर कुल 17 प्रान्तों में डाक अधिकारियों की मांग को उठाते हुए संगठन से जोड़ा हूँ और आगे उनके विश्वास पर खरा रहूंगा । श्री यादव ने बताया कि सभी परिमण्डलों और डाक निदेशालय के स्तर पर सेवा सम्बंधित हितों और सुविधाओं का समाधान एवं सुलभ कराया है अन्त में श्री यादव ने अन्य शेष प्रान्तों को संगठन से जुड़ने की अपील किया ।कार्यक्रम में हरिमोहन (पंजाब), आर.पी. चित्रा देवी (चेन्नई), नरसिंह महतो (बिहार), मनोज श्रीवास्तव (नयी दिल्ली), जे० के० गुलाटी (हरियाणा), नरसिंह नायकेन (केरल), ए० एन० राव (असम) और प्रभाकर त्रिपाठी (उत्तर प्रदेश) ने अपने-अपने परिमंडल की स्थिति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक जे० बी० दुर्गापाल, प्रवर अधीक्षक डाकघर फैजाबाद मंडल ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक छत के नीचे देश के कोने कोने से आये अधिकारियों को अपने बीच पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। कार्यक्रम के संयोजन में विनय कुमार यादव सहायक अधीक्षक, ए० के० सिंह, डाक निरीक्षक, सत्येन्द्र प्रताप सिंह मनोज कुमार, रोहित कुमार, राम बहादुर यादव जयशंकर वर्मा, अनुज यादव और टीम का प्रशंसनीय योगदान रहा।
आल इंडिया पोस्टल ऑफिसर्स एसोसिएशन केन्द्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक
30