180 पउवा शराब व दो अदद पेटी में 90 पउवा शराब बरामद
अयोध्या। आबकारी गोदाम से 170 पेटी शराब की जंगला काटकर की गयी सनसनीखेज चोरी का खुलासा पुलिस ने करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की राह दिखा दिया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से 180 अदद पउवा शराब व दो पेटी में 90 पउवा शराब बरामद कर पुलिस ने अपनी पीट थपथपा लिया है।
बताते चलें कि आबकारी निरीक्षक नीरजा सिंह ने कोतवाली नगर में 25 अप्रैल को तहरीर देकर जानकारी दी थी कि अज्ञात चोरों ने आबकारी गोदाम में रखी देशी शराब की 170 पेटी चुरा ले गये हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस ने मु.अ.सं. 308/2020 आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी फतेहगंज एसआई नवनीत यादव को सौंपी थी। शराब चोरी प्रकरण के खुलासा के लिए कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित किया था। टीम ने 28 अप्रैल को दुर्गापुरी कालोनी नाका बाईपास के पास से अभियुक्त नबाब पुत्र रामलोचन निवासी चिथड़िया व जैकी पुत्र स्व. कप्पू निवासी जयसिंहपुर को चोरी किये गये 180 पउवा व दो पेटी में रखा 90 पउवा देशी शराब के साथ धर दबोचा। अभियुक्तों ने पूंछतांछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी में शामिल अन्य सात लोगों के नाम बताये हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। अभियुक्तों को पकड़ने वाले पुलिस दल में चौकी प्रभारी फतेहगंज नवनीत यादव, एसआई वीरेन्द्र कुमार पाल व आरक्षी अभिशेष प्रताप सिंह शामिल थे।