अल-क़ायम फ़ाउण्डेशन ने डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला जलाकर सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अपने हितों के लिये अमेरिका आतंकवादी संगठनों को देता है पनाह : डॉ. मिर्जा शहाब शाह

अयोध्या। भारत पर ईरानी जनरल क़ासिम सुलेमानी का एहसान है कि उन्होंने दाईश एवं आई.एस.आई.एस. जैसे आतंकी संगठनों को सीरिया एवं ईराक़ की सरज़मीन पर खात्मा करके उन्हें भारत आने से रोक दिया। ईरान हमेशा से विश्व के समस्त आतंकी संगठनों को समाप्त करने हेतु संघर्षरत् है। उक्त बातें मौलाना मोहम्मद मोहसिन ने अमेरिका द्वारा ईरानी फ़ौज के कमाण्डर जनरल क़ासिम सुलेमानी एवं ईराक़ के अर्द्धसैनिक बल के उप प्रमुख अबू मेहदी अल मुहनदिस के हवाई हमले में की गई हत्या के शोक एवं विरोध में आयोजित जलसे में इमामबाड़ा जवाहर अली ख़ाँ में कही। अल-क़ायम फ़ाउण्डेशन एवं अयोध्या (फै़ज़ाबाद) के मुसलमानों द्वारा आयोजित इस जलसे को सम्बोधित करते हुए मौलाना सैय्यद आज़िम बाक़िरी ने कहा कि लगभग 46 भारतीय नर्सों को दाईश जैसे आतंकवादी संगठन से आज़ाद कराने में जनरल क़ासिम सुलेमानी की अहम भूमिका रही है। मौलाना सैय्यद जाफ़र रज़ा ‘इमामे जुमा’ ने कहा कि इस्लाम में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है। अमेरिका ने जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या करके अपने आतंकी होने का प्रमाण दिया है। मौलाना सैय्यद नदीम रज़ा ज़ैदी ने मसाएब-ए-करबला पढ़ते हुए कहा कि इमाम हुसैन ने अपने पूरे घर की कुर्बानी देकर उस वक़्त के दहशतगर्द यज़ीद से मानवता की रक्षा की थी।
जलसे का संचालन करते हुए डॉ० मिर्ज़ा शहाब शाह ने कहा कि अमेरिका अपने हितों के लिये आतंकवादी संगठनों को पनाह दिया करता है। इमामबाड़ा जवाहर अली ख़ाँ में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए न्यायप्रिय एवं आतंकवाद से नफ़रत करने वाले मुसलमान इन्सानों में अत्यधिक आक्रोष व्याप्त था। लोगों ने अमेरिका, इज़राईल मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, डोनाल्ड ट्रम्प मुर्दाबाद एवं हिन्दूस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाए। लोगां के हाथों में जनरल क़ासिम सुलेमानी व अबू मेहदी अल मुहनदिस एवं ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सैय्यद अली हुसैनी खामनाई व आयतुल्लाह सीस्तानी की तस्वीरें एवं भारतीय तिरंगा था। डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो एवं अमेरिका व इज़राईल के झण्डों के पोस्टर ज़मीन पर चिपकाया गया था, जिसे जन समूह अपने पैरों से रौंद रहे थे। जलसे के उपरान्त जन समूह द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला भी फूका गया।
अंत में मौलाना मोहम्मद मोहसिन एवं मौलाना हैदर अब्बास व शहर के समस्त धर्मगुरुओं के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को दो सूत्रीय ज्ञापन दिया गया, जिसमें अमेरिका को ईरान एवं ईराक के मामलों में हस्ताक्षेप व अत्याचार तुरन्त बन्द करने एवं भारतीय चैनलों एवं समाचार पत्रों द्वारा जनरल शहीद क़ासिम सुलेमानी को मानवता की रक्षा एवं आतंकवाद को समाप्त करने में किये गए संघर्षों को प्रसारित करने की मांग की गई। इस मौके पर अल-क़ायम फ़ाउण्डेशन ट्रस्ट से सफ़ी हैदर, सक़लैन आबिद, नजमुल हसन, शीराज़ हुसैन, शुऐब, मेराज रज़ा, ताज़ियादारान कमेटी के अध्यक्ष मुनीर आब्दी, वसी हैदर ‘गुड्डू’, ज़ाकिर हुसैन ‘पाशा’, आरिफ़ आब्दी, अषफ़ाक़ हुसैन ‘ज़िया’ आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya