बुनियादी समस्याओं को लेकर मजदूर महा संसद 9 को
अयोध्या। भूमिहीनों, आवास विहीनो का राष्ट्रीय रजिस्टर बनाओ रोजगार और आवास को मौलिक अधिकार बनाओ आदि बुनियादी समस्याओं को लेकर 9 फरवरी 2019 को गांधी पार्क में होने वाली मजदूर महा संसद की तैयारी आखिरी चरण में है उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव कामरेड राजेश साहनी एवं जिला अध्यक्ष कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी ने शाने अवध सभागार में एक संयुक्त प्रेस वार्ता मजदूर महासंघ की तैयारी का जायजा लेने आए प्रदेश महासचिव राजेश साहनी ने कहा कि 2019 चुनाव की पूर्व बेला पर पक्ष एवं विपक्ष कि शासक वर्गीय पार्टियां अपनी अपनी सियासत बिसात बिछाने में लगे हैं जनता को भ्रम और लालच दिखाने में एक से खेला एवं लीला कर रही है लेकिन आम जनता की बुनियादी सवाल को गायब कर रहे हैं प्रदेश महासचिव ने कहा कि फैजाबाद सहित प्रदेश के 40 प्रतिशत खेत एवं ग्रामीण मजदूर गरीब किसान नौजवान व शहरी गरीब आज सबसे अधिक रोजगार एवं जीविका तथा आवास के लिए परेशान है इनके लिए कुछ करने की जगह प्रदेश की सरकार मंदिर मस्जिद मूर्ति बनाने दिया जलाने प्रसाद बांटने में जनता का करोड़ों करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा रही है पढ़ाई व दवाई पर बजट बढ़ाने की जगह गाय गोबर पर खर्च कर रही है ग्रामीण गरीब किसानों के गरिमामय जीवन के लिए न्यूनतम सुविधाएं जो उनका संवैधानिक अधिकार है उसको भी छीन रही है प्रदेश सचिव ने यह भी कहा कि अभी अभी केंद्र सरकार ने अपने तथाकथित ऐतिहासिक बजट में खेत एवं ग्रामीण मजदूरों के लिए 29 वर्ष की उम्र से प्रतिमाह 100 रूपया जमा करने पर सन 1950 से यानी पूरे 31 वर्ष बाद प्रतिमाह 3000 रूपया पेंशन देने किसानों के लिए वर्ष में 6000 रूपया यानी 500 रूपया महीना पेंशन देने का प्रावधान कर समूचे ग्रामीण श्रम शक्ति का मजाक उड़ाया है जबकि रोजगार एवं बास आवाज को मौलिक अधिकार बनाने की लड़ाई तेज हो रही है प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष ने तैयारी का जायजा बताते हुए कहा कि मजदूर संसद में प्रदेशभर के प्रत्येक जिलों से प्रतिनिधि आ रहे हैं तथा फैजाबाद आसपास से हजारों ग्रामीण मजदूर भाग लेंगे तथा उनके संबोधन के लिए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड धीरेंद्र झा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चौधरी भाकपा माले विधायक दल के नेता कॉमरेड महबूब आलम विधायक सत्यदेव राम भाकपा माले राज सचिव कामरेड सुधाकर यादव जाने-माने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डीएम दिवाकर जी आ रहे हैं नेताजी ने बताया कि मजदूर महासंघ में भाकपा माकपा मजदूर छात्र युवा संगठनों के पदाधिकारियों समाजवादी समाजवादी लोकतांत्रिक विचार वाले बुद्धिजीवी बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है प्रेस वार्ता में भाकपा माले जिला प्रभारी अतीक अहमद कमेटी के सदस्य रामभरोस अशफाक उल्ला खां सहित शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक कामरेड सूर्यकांत पांडे जी बेसिक सीनियर शिक्षक संघ के संरक्षक कामरेड अशोक तिवारी जी खेत मजदूर सभा के सह सचिव राज कपूर एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष कामरेड देवेश ध्यानी मौजूद रहे।