रक्तदान के लिए आकाश गुप्त को मिला जनशक्ति सम्मान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

 खुद 41 बार कर चुके है रक्तदान व 4500 मरीजों को दिला चुके है है खून

अयोध्या। जिले ब्लड मैन के नाम से चर्चित युवा समाजसेवी आकाश गुप्त को लखनऊ के एस.आर.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स परिसर में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान व नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जनशक्ति सेवा सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उन्हें से विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान,अमेठी की युवरानी शाम्भवी सिंह,पूर्व आईजी आर. के. चतुर्वेदी, समाजसेविका गुंजन वर्मा व संयोजक अरुण प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र व स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया। समारोह में प्रदेश के बिभिन्न जिलों के 125 से ज्यादा अन्य समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

बताते चले कि श्री आकाश गुप्त अपनी संस्था राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के बैनर तले पिछले 6 सालों से रक्तदान की मुहिम पर काम कर रहें है और 500 से ज्यादा युवाओं को रक्तदान की मुहिम में जोड़कर अभी तक करीब 4500 से ज्यादा जरूरतमंदों को ब्लड मुहैया करा चुके है। वे खुद दुर्लभ ब्लड ग्रुप बी निगेटिव के रक्तदाता है और जरूरत पड़ने पर बिभिन्न जिलों में जाकर अभी तक 41 बार रक्तदान भी कर चुके है। आकाश गुप्त ने बताया कि कोरोना काल में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक रक्तदान कराने का रिकार्ड भी इसी संस्था के नाम से दर्ज है।

इसके अलावा अयोध्या जिले में पिछले तीन सत्र में सर्वाधिक रक्तदान कराने का और जिले के अंदर किसी एक कैम्प में सर्वाधिक महिलाओं द्वारा रक्तदान करने का रिकॉर्ड भी इसी संस्था के नाम दर्ज है । रक्तदान के लिए उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है और इसके अलावा उन्हें काशी ब्लड कमांडो सम्मान,उत्तर प्रदेश रक्त योद्धा सम्मान,छत्रपति ज्योतिबा राव फुले सम्मान,अयोध्या रत्न, रक्त प्रहरी,स्वदेश सम्मान सहित करीब दो दर्जन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। आगे उन्होंने बताया कि अयोधया जिले में किसी भी मरीज का मौत खून के अभाव में न हो यही संस्था और मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है।

इसे भी पढ़े  पर्यटन के क्षेत्र में हैं असीम संभावनाएं : विवेक पाण्डेय

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya