किसानों के मुद्दे पर अजीत प्रसाद ने भरी हुंकार, भाजपा बंद करें खाद का काला बाजार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

किसानों के ऊपर लाठी चार्ज व अत्याचार कर रही भाजपा सरकार 2027 में होगा हिसाब : अवधेश प्रसाद

अयोध्या। बृहस्पतिवार को मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी द्वारा यूरिया खाद की क़िल्लत व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिल्कीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे अजीत प्रसाद की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित अपनी चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा। प्रदर्शन कुछ संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि छुट्टा मवेशी एक तरफ़ जहां किसानों की फसले बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की जान भी ले रहे हैं। लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रह रही है। छुट्टा मवेशियों का उचित प्रबंध करने में भाजपा सरकार पूरी तरीके से फेल है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि सरकारी मशीनरी सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि बाहरी सुरक्षा बल को हटा दिया गया और सपा के बूथ एजेंटों को भगाया गया। मिल्कीपुर में वोटो की ड़कैती हुई निष्पक्ष चुनाव होता तो अजीत प्रसाद विधायक बनते। ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न मांगें शामिल रही। यूरिया खाद की भारी कमी से किसान अपनी फसल को बचाने में नाकाम हो रहा है। दिनभर खाद के लिए किस लाइनों में खड़ा रहता है ऊपर से प्रशासन द्वारा किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है।

जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी चरम सीमा पर है। जल्द से जल्द किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए। बिजली की व्यवस्था आए दिन खराब रहती है बिजली खराब होने के कारण किसान अपनी फसलों को बचाने में असफल हो रहा है विद्युत व्यवस्था अभिलंब ठीक कराई जाए। मिल्कीपुर में कानून व्यवस्था बहुत ही जर्जर है आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाएं घट रही है जिससे आम जनमानस में भाई का माहौल है बहन बेटियां माताएं बहनों को अपनी आबरू बचना मुश्किल हो रहा है अबिलंब कानून व्यवस्था ठीक कराई जाए। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अजीत प्रसाद ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है यूरिया खाद के बदले किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही हैं 2027 में इसका हिसाब होगा।

इसे भी पढ़े  सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,एक अन्य घायल

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश में जंगल राज्य कायम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों,मजदूरों, मजलूमों, व गरीबों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव, शावेज़ जाफरी, पृथ्वीराज यादव, रामजी पाल,आकिब खान, यदुनाथ यादव, गोविंद विश्वकर्मा,साहबलाल यादव, राम लहू यादव, महेंद्र यादव, सिराज अहमद, सरोज यादव, सुनील कोरी, सुनीता कोरी, भानु प्रताप सिंह, शशांक यादव, सोहनलाल रावत, रामसतन कोरी,रामबहादुर यादव, अवधेश यादव, महेश शर्मा, आज़ाद सिंह, हरिराम कोरी, अनिल विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya