अयोध्या। कोविड-19 के शुरू होने के बाद शासन के निर्देशानुसार कक्षा 09 से 12 तक के विद्यालय खोले गये। इसके क्रम में भवदीय पब्लिक स्कूल मोहवरा ,बाईपास में सेनेटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग व स्कूल को दो पालियो में खोलने बन्द करने तथा कोविड-19 से बचाव हेतु हर बिन्दु पर पूरा विद्यालय प्रशासन सजग दिखा । स्कूल के प्रधानाचार्य एम.डी ओझा ने बताया कि मानक परिचालन प्रक्रिया का अनुपालन कराया जाना हमारी प्राथमिकता रहेगी, विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अवधेश वर्मा द्वारा पूरे विद्यालय का गहन निरीक्षण किया गया और सोशल डिटेसिंग का पालन करातें हुए कक्षाओं को प्रारम्भ किया गया । प्रधानाचार्य ने छात्रो को बताया कि मुख्य रूप से छात्रो को तीन चीजे ध्यान में रखना है मास्क पहनना है, समाजिक दूरी का पालन करना है, और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना है तथा छात्रो को पीने के लिए पानी अपने घर से लाने के लिए भी कहा तथा किताब और कापियॉ एक दूसरे को शेयर न करे इससे संक्रमण का खतरा बढ जाता है । प्रशासनिक प्रबंधक अतुल श्रीवास्तव ने बताया हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि बच्चे को शिक्षा भी मिले तथा उनके साथ स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न हो । श्री ओझा ने बताया कि आने वाले सभी विद्यार्थियों का सेनेटाइजेशन के साथ-साथ इन्फ्रारेड थर्मामीटर से इसका तापमान भी मापा जा रहा है और कहा कि छात्रो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्प्रैंकलर मशीन को प्रयोग में लाया जा रहा है । प्रधानाचार्य द्वारा छात्रो से विभिन्न कक्षाओ में जाकर संवाद किया गया तथा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महत्वपूर्ण बाते भी पूछी गई और उसके बारे में जानकारी भी दी गई। इस पर विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षको से कहा कि कोविड के बारे में छात्रो को व्यापक जानकारिया दी जाएगी तथा मास्क जरूरी, दो गज की दूरी जरूरी इस भावना को और भी प्रसारित किया जा रहा है। प्रबंधक अवधेश वर्मा ने कोविड-19 के बचाव के लिए विद्यार्थियों हेतु सभी चीजों की गुणवत्ता भी बेहतर ढ़ग की हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अभिभावको से आह्वान किया। इस अवसर पर निदेशक डॉक्टर रेनू वर्मा, प्रधानाचार्य एमडी ओझा, प्रबंधक डॉक्टर अवधेश वर्मा, प्रशासनिक प्रबंधक अतुल श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर नीता मिश्रा ,अध्यापक गोविंद सिंह, पंकज मिश्रा ,सूर्य मणि त्रिपाठी, अरुण जयसवाल ,दीपमाला वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad भवदीय पब्लिक स्कूल
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …