जगत अस्पताल में आरती के कूल्हे का हुआ अनसीमेन्टेड हिप रिप्लेशमेण्ट
अयोध्या। जगत अस्पताल में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्र्तगत हड्डी एवं जोड़ रोग से सम्बन्धित सभी उपचार सफल रूप से किए जा रहे हैं। यही नहीं अपितु अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जा रहा है। गांवो में शिविर लगाकर लोगो के गोल्डेन कार्ड अस्पताल के तरफ से निःशुल्क बनवाए जा रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक गरीब इस योजना का लाभ उठा सकें। डा0 एस0 एम0 द्विवेदी व उनकी टीम इस योजना के क्रियान्वयन में अत्याधिक सहयोग कर रही है। डा. एस. एम0 द्विवेदी ने श्रीमती आरती नामक मरीज जिसकी उम्र मात्र 32 वर्ष है 3 वर्ष से लंगड़ाती हुई दर्द से परेशान थी का बायां कूल्हा अनसीमेन्टेड हिप रिप्लेशमेण्ट किया जिससे मरीज और उसके परिजन प्रसन्न होकर अस्पताल प्रशासन तथा प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मरीज से वार्तालाप करने के लिए आयुश्मान भारत योजना के समन्वयक गौरव शंकर मवजूद रहे। इस योजना के अन्र्तगत निःशुल्क जोड़ प्रत्यारोपण से मरीज तथा उनके परिजन अत्यन्त प्रसन्न हैं। डा. द्विवेदी ने सरकार के इस सहयोग के साथ जनता की सेवा करते रहने का आश्वासन दिया तथा देश की सरकार और प्रधानमंत्री को समाजिक, आर्थिक एवं पिछड़े लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिये आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।