-नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी का जनपद में हुआ जोरदार स्वागत
अयोध्या। अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा द्वारा नव नियुक्त उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता का गृह जनपद में प्रथम आगमन पर कसौंधन समाज द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। फैजाबाद पहुँचने पर नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने रोड शो कर सामाजिक शक्ति का प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ फूल मालाओं से लादकर प्रदेश प्रभारी का अभिनन्दन किया।
प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कसौंधन समाज का सामाजिक संगठन आजादी से पहले 1924 में स्थापित हो गया था लेकिन पूरे देश में कसौंधन समाज की 1 करोड़ जनसंख्या होने के बावजूद आजतक कसौंधन समाज अपने हक से वंचित है। उन्होने कहा कि हमारा मुख्य उद्धेश्य कसौंधन समाज के गौरवशाली इतिहास को पुर्नस्थापित करना है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में कसौंधन समाज का पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण नही निर्गत हो रहा है जिससे समाज की काफी क्षति हो रही है। उन्होने सामाजिक राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित कराना अपना मुख्य उद्धेश्य बताया। कसौंधन समाज के प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी जल्द ही पूरे प्रदेश का भ्रमण कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव कराकर सभी इकाइयों का गठन करेगें। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रभारी के प्रथम आगमन पर स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय संरक्षक शत्रुहन लाल कसौंधन, राष्ट्रीय महामंत्री वृजकिशोर कसौंधन, राष्ट्रीय प्रचारमंत्री दिलीप गुप्ता, टिकैत नगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता, गौसाईगंज चेयरमैन रमेश चन्द्र कसौंधन पप्पू, उपाध्यक्ष हेमंत कसौंधन, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कसौंधन, जिला महामंत्री बैजनाथ वैश्य, राष्ट्रीय उपमंत्री प्रवीण कसौंधन, महानगर अध्यक्ष दिलीप कसौंधन, जिला संगठन मंत्री रामकृष्ण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य, युवा जिलाध्यक्ष ओमबाबू कसौंधन, महानगर महामत्री बसन्त कसौंधन, उपाध्यक्ष अरूण गुप्ता, रामेश्वर कसौंधन, अभिषेक गुप्ता, राहुल गुप्ता, जवाहर लाल कसौंधन, दुर्गा प्रसाद कसौंधन, विनोद गुप्ता, सुनील सेठे, प्रह्लाद गुप्ता, अमित कसौंधन, संतोष कसौंधन आदि ने स्वागत किया।