अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के श्रीराम शोध पीठ में अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चल रही विश्व में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम विषयक 21 दिवसीय राष्ट्रीय भित्ति चित्रण कार्यशाला के तहत मंगलवार को कार्यशाला में अहिल्या दृष्टान्त सम्बन्धित चित्र का रेखांकन एंव रंगन कार्य सम्पन्न किया गया। कार्यशाला की संयोजिका डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला में चित्रण कार्य कर रहें छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके कार्यानुसार उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जा रहा हैं, जिससे छात्र-छात्राओं में कार्य के प्रति उत्साह बना हुआ हैं। डॉ0 द्विवेदी ने बताया की चल रही कार्यशाला के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा कथानक आधारित विभिन्न दृष्टान्तो को कला की विभिन्न विधाओं से सम्बन्धित सांस्कृतिक स्वरूपो को रेखांकित करते हुये चित्रित किया जा रहा हैं। यह कार्यशाला नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत अयोध्या के स्वरूप को विश्वविद्यालय आवसीय परिसर के श्रीराम शोध पीठ में चित्रित करने का एक सरहानीय प्रयास है, जो कि विश्वविद्यालय मे भम्रण करने वाले सभी सुधीजनों के लिए रोमांचित करने वाला पल होगा। रामकथा आधारित अहिल्या उद्धार चित्रण कार्य में प्रमुख रूप से मानसी, आन्नद, राजेश, विनेन्द्र, कविता, शिल्पी कनौजिया, अमित, नेहा, एवं निशान्त के साथ अयोजन सचिव श्रीमती सरिता सिंह एवं पल्लवी सोनी ने चित्रण की जीवन्त बनाने में अपना सरहनीय योगदान दिया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से दृश्य कला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 एन0 के0 तिवारी, प्रो0 के0 के0 वर्मा, डॉ0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो0 आर0 के0 सिंह, सुधिर कुमार श्रीवास्तव, आयोजन समिति की सदस्य डा0 अलका श्रीवास्तव एवं डॉ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार शुक्ला, शिव शंकर यादव आदि के उपस्थित रहकर छात्र-छा़त्राओं का उत्साहवर्धन किया ।
कार्यशाला में अहिल्या दृष्टान्त चित्रों का हुआ रेखांकन
36
previous post