-क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बारुन। क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अहद पब्लिक स्कूल की ओर से 20 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई।तिरंगा यात्रा में सैकड़ों दुपहिया तथा दर्जनों चार पहिया वाहनों ने तिरंगा झंडा और देशभक्ति नारों से ओतप्रोत गानों के साथ यात्रा निकाली। प्रबंधक नौशाद अहमद के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा खिहारन से निकलकर पटखौली, चमनगंज, कर्मडांडा,सारी, खजुरी मिर्जापुर, रजऊपुर, मेहदौना, बारुन बाजार, दौलतपुर, देवरिया, बारुन चौराहा होते हुए वापस खिहारन पर आकर समाप्त हुई।
इससे पहले प्रातः आठ बजे स्कूल प्रांगण में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत चौकी प्रभारी बारुन बबलू कुमार ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।
तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,शहजाद अहमद,रवि साहू,संतोष गुप्ता,आफ़ताब खान जगन्नाथ पाठक,महताब खान,इरशाद खान,राजेंद्र प्रसाद,शब्बीर कुरैशी,अफ़ज़ल खान, अनस खान,विवेक प्रताप यादव, रबीउल्लाह, इश्तियाक़, अमानुल्लाह खान,विश्राम रावत, मोहनलाल रैदास,साहबदीन रावत, खुशीराम मौर्या समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। भव्य तिरंगा यात्रा पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके अलावा डॉ लोहिया महिला पीजी कॉलेज अहिरौली सलोनी में प्रबंधक डॉक्टर सत्यम कृष्णा व संरक्षक राम बहादुर यादव ने ध्वजारोहण किया। यहां आयोजित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्थापक विष्णु यादव, प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला, चंद्रभवन यादव समेत अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न ध्वजारोहण कार्यक्रमों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में विज्ञान एआरपी पारिजा श्रीवास्तव,पुलिस चौकी बारुन में प्रभारी बबलू कुमार, प्राथमिक विद्यालय रजऊपुर में ग्राम प्रधान अजीत मौर्य,राजकीय पशु चिकित्सालय बारुन में डॉ शशि कुमारी, साधन सहकारी समिति बारुन पर जिला पंचायत सदस्य मिल्कीपुर अशोक मिश्रा,पंचायत भवन तर्मा पर अरविंद सिंह गुड्डू, मदरसा दारुल उलूम रजाए मुस्तफा पर मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी, आरबी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक जगनारायन रावत, जगन्नाथ प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में संजय जायसवाल, विद्या इंटरनेशनल एकैडमी में अमन जायसवाल,प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में ग्राम प्रधान मुकेश पंडित, पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया में सर्वादीन यादव,ओएन एकेडमी में धर्मपाल पांडेय,पंचायत भवन अरमारूपीपुर में एडवोकेट अभिषेश कुमार पांडेय, प्राथमिक विद्यालय सफदरबारी में अजय गुप्ता,पंचायत भवन गोठवारा में ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह गुड्डू,सोंधिहांवा में लल्लन दूबे,सारी में पंचायत सचिव आदित्य कुमार,शेखनपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नियाज अहमद उर्फ रईस खान,सुरवारा में पंचायत भवन पर डंडू सिंह,खजुरी मिर्जापुर में पंचायत सचिव विकास यादव,रोहिणी मांटेसरी स्कूल में प्रबंधक प्रदीप तिवारी, पंचायत भवन करमडांडा में दिलीप श्रीवास्तव,पंचायत भवन मजनाई में लेखपाल मोहम्मद अहमद खान, प्राथमिक विद्यालय मजनाई में प्रधान प्रतिनिधि कैलाश जायसवाल,क्षेत्रीय ग्रामीण हाट बाजार कर्मडांडा में पंचायत सचिव अतुल सिंह आदि ने ध्वजारोहण किया।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्र में विविध कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए।