मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज की चालक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वाहन चालक महासंघ अयोध्या के अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह ने की। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष साजिद अली, मंत्री दीनानाथ, उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, उप मंत्री अजय श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री योगेंद्र सिंह, प्रचार मंत्री विक्रम सिंह यादव, संगठन मंत्री बृजेश सिंह, कोषाध्यक्ष सल्लूक अहमद खान, ऑडिटर वीरेंद्र कुमार यादव एवं कार्यालय सचिव कपिंद्र सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में भाजपा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने कहा कि हमारा अनुभव है कि चाहे जिस क्षेत्र में लोग संगठित होकर कार्य करते हैं तो वह कार्य आगे ही बढ़ता जाता है चाहे वाहन चालक ही क्यों न हो, समाज एवं संस्थान के निर्माण में अमलीजामा पहनाने में एकजुटता ही काम आती है। शपथ ग्रहण समापन होने के बाद विधायक रामचंद्र यादव, कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय, पूर्व ब्लाक प्रमुख मिल्कीपुर कमलेश यादव ने पशुपालन महाविद्यालय के गौशाला(दूध डेयरी) पर पहुंचकर मौके पर मौजूद डॉ एस पी सिंह से गायों की नस्ल के बारे में जानकारी लेते हुए अपने हाथों से गुण भी गायों को खिलाया।
इस मौके पर संगठन के संरक्षक विजय कुमार उपाध्याय उर्फ अग्गू उपाध्याय, चालक महासंघ अयोध्या के मंत्री अनिल कुमार गिरी विनोद कुमार, जयप्रकाश यादव, ज्ञानेंद्र तिवारी, राज बक्श सिंह , जगदम्बा,कमल उपाध्याय एवं अनिल द्विवेदी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे