पांच दूकानदारों के लाइसेंस निलम्बित
अयोध्या। जनपद के जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह ने अवगत कृषकों को सही मूल्य पर एवं गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता के मद्देनजर प्रमुख सचिव कृषि उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने जनपद में कृषि विभाग के अधिकारियों को टीम बनाकर एक साथ पूरे जनपद में छापामारी की कार्यवाही का निर्देश दिया है। छापे में जिला कृषि अधिकारी द्वारा सदर तहसील, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा रूदौली तहसील, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण द्वारा मिल्कीपुर, उप कृषि निदेशक द्वारा सोहावल एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा बीकापुर तहसील में छापामारी की गयी। जांच के समय उर्वरक के 13 एवं कृषि रक्षा रसायन के 7 नमून जांच हेतु किये गये। जांच में यूरिया की अधिक मूल्य लेने की शिकायत एवं दुकान से भाग जाने के कारण जिला कृषि अधिकारी ने दुकानों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। ज्ञातव्य है कि एक सप्ताह पूर्व खाद के 5 दुकानदारों के लाइसेंस निलम्बित किये गये थे, 13 खाद कृषि रक्षा रसायन नमूने लिये है।