-अंतरराष्ट्रीय स्तर के 12 वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया व्याख्यान तथा देश भर के 650 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज स्थित पशु चिकित्सा पशुपालन महाविद्यालय को मद्रास वेटरनरी कॉलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय त्वचा विज्ञान अनुसंधान एवं शिक्षा पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में संस्थागत प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किया गया ।
यह कार्यशाला 9 से 11जून तक आयोजित की गई। यह पुरस्कार वेटरनरी कॉलेज द्वारा शिक्षकों एवं 9 छात्रों के दिशा निर्देशन एवं उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में भाग लेने को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया गया। आयोजकों ने इतनी बड़ी संख्या में छात्रों एवं छात्राओं के प्रति भाग के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह एवं अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय डॉ आर के जोशी को धन्यवाद दिया । विश्वविद्यालय के सनातक के 9 छात्र – छात्राओं ने इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में त्वचा संबंधित रोगों पर अपना प्रस्तुतीकरण किया ।
इसका पूरा श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन को है, जिससे कि छात्रों में बड़ी संख्या में इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया तथा अपना हुनर प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ। अधिष्ठाता पशु चिकित्सा पशुपालन महाविद्यालय डॉक्टर आर के जोशी ने छात्रों के इस प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशाला में प्रतिभाग करने पर बल देने की बात कही। इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने का पूरा व्यय भार नाहेप परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
नाहेप परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ डी नियोगी ने इसे अपने परियोजना की प्राथमिकता बताते हुए भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाओं में छात्रों का सहयोग करने की बात कही। अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में विश्वविद्यालय से डॉक्टर सत्यव्रत सिंह एवं डॉक्टर नवीन कुमार सिंह के साथ चतुर्थ वर्ष के छात्र प्रशांत अमन कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, मोहम्मद नोमान, अश्वतय त्रिपाठी ,अन्वेशा बाग़ ,शिंजा दत्ता ,आदितिका सिंह एवं सुष्मिता आनंद ने प्रतिभाग किया।
अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में पूरे देश भर से लगभग 650 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा विदेश से लगभग 12 अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने त्वचा संबंधित रोगों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।