एनसीसी बटालियन यूपी- 65 से मिला सहमति पत्र, 80 छात्र-छात्राएं एनसीसी के साथ साथ पूरी करेंगे पढ़ाई
मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय को एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) की स्वीकृति मिल गई है। विश्वविद्यालय को यह सहमति पत्र एनसीसी बटालियन यूपी- 65 से मिला है। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के विगत दो वर्षों के अथक प्रयास के बाद विश्वविद्यालय को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। यूपी- 65 बटालियन से विवि में 80 छात्र-छात्राएं एनसीसी करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। विश्वविद्यालय में एनसीसी यूनिट खुलने से जहां एक तरफ विश्वविद्यालय की रैंकिंग में इजाफा होगा तो वहीं दूसरी तरफ इसका लाभ पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा।
कुलपति डा. बिजेंद्र ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कृषि विश्वविद्यालय को छब्ब् की स्वीकृति मिलने से छात्र-छात्राओं को कई तरह के प्रशिक्षण के साथ-साथ लाभ भी मिलने लगेंगे। एनसीसी का सर्टिफिकेट मिलने के बाद नौकरी में भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा। डा. बिजेंद्र ने कहा कि एनसीसी में हिस्सा लेने वाले छात्रों को पैराग्लाइडिंग, डिसास्टर मैनेजमेंट व फर्स्ट एड जैसी कई चीजें सिखाई जाएंगी जिससे की कैडेट्स को आपातकालीन परिस्थितियों में काम आएंगी। हर क्षेत्रों में काम करने के लिए एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन व आत्मनिर्भरता के महत्व के साथ-साथ कैंप के लिए अलग-अलग स्थानों पर छात्रों को घूमने का भी अवसर मिलेगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी नियोगी ने बताया कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य एकता एवं अनुशासन होता है। एनसीसी से जुड़ने वाले छात्र-छात्राओं को को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जो आगे चलकर उनके जीवन में महत्वपूर्ण साबित होगा।
क्या है एनसीसीः
नेशनल कैडेट कोर नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ भारतीय सैन्य कैडेट कोर है। यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है। राष्ट्रीय कैडेट कोर अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में देश के युवाओं को संवारने में लगे हुए सेना, नौसेना और वायु सेना, जिसमें एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है। कैडेटों को छोटे हथियारों और परेड में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है।