-कुलपति ने मृतक आश्रित को सौंपा नियुक्ति पत्र
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो माह के अंदर मृतक आश्रित को नौकरी सौंप दी। विश्वविद्यालय के अधीन कार्यरत् कृषि विज्ञान केंद्र, सोहाना, सिद्धार्थनगर में कार्य कर रहे स्व. बंशीलाल की असामयिक निधन 29 जुलाई को हो जाने पर उनकी पुत्री कुमारी सोनाली जायसवाल को उनकी योग्यता के अनुसार कुलपति ने नियुक्ति पत्र सौंपा। स्व. सुधीर कुमार सिंह के असामयिक निधन के बाद उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में रिक्त पद लैब टेक्नीशियन पर सोनाली को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किया गया है।
मीडिया प्रभारी डाँ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया की कुलपति डॉ सिंह के निर्देश पर निदेशक प्रशासन डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार एवं उनके सहयोगियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्त औपचारिकताओं को शीघ्रातिशीघ्र पूरा कर, मृतक आश्रित को दो माह के अंदर नौकरी प्रदान कर दी गई। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक प्राप्त मृतक आश्रितों के आवेदन पत्र एवं अभिलेखों का निरीक्षण कर सभी का सेवा आयोजित कर दिया गया है ।
शेष बचे 1-2 लोगों का अभिलेख एवं प्रमाण पत्र आदि अद्यतन प्राप्त नहीं हो सका है, प्रमाण पत्र आदि अभिलेख प्राप्त होने पर शिघ्र ही औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत उन्हें भी समायोजित कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के कर्मियों द्वारा कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के इतना शिघ्र निर्णय लेकर मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना एवं विगत कई दशकों से कार्यरत 101 दैनिक श्रमिको को विनियमित किए जाने के सराहनीय पहल पूरे विश्वविद्यालय में हर्ष एवं चर्चा का विषय बना हुआ है।