कृषि विश्वविद्यालय किसानों का तीर्थ स्थल : डॉ. बिजेंद्र सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– विवि कर्मियों ने कुलपति का एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर किया स्वागत समारोह

मिल्कीपुर। कृषि विश्वविद्यालय किसानों का तीर्थ स्थल है, जो छात्रों तथा किसानों के लिए ही जाना जाता है। पहले छात्रों के बारे में सोचें। क्योंकि वही देश के भविष्य हैं। इसके बाद किसानों का नंबर आता है। ईमानदारी केवल लगनी ही नहीं चाहिए बल्कि दिखाई भी पढ़नी चाहिए। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए मैं पूरी तरह से दृढ़ संकल्प हूं। सभी साथी बच्चों को शिक्षित एवं दीक्षित करने में पूरा सहयोग दें। साथ ही साथ खेलकूद को भी प्राथमिकता दें। तभी उनका सर्वांगीण विकास होगा अच्छी जगह बैठने पर अच्छी सोच होती है सकारात्मक सोच पर ही आगे बढ़ा जा सकता है। उक्त बातें आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने विवि कर्मियों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ. एपी राव की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ किया कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद कुलपति की धर्मपत्नी श्रीमती मीना सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। आयोजन समिति की ओर से कुलपति एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सिंह को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति श्री सिंह ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय समूचे देश में अग्रणी विश्वविद्यालय हो बीता वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है। किंतु मेरा प्रयास है कि आने वाला वर्ष कृषि विश्वविद्यालय कर्मियों की समस्याओं के निराकरण का वर्ष होगा क्योंकि जब विश्वविद्यालय कर्मी खुशहाल होंगे तभी विश्वविद्यालय आगे बढ़ेगा। शिक्षा के साथ-साथ शोध एवं प्रकार के कार्यों को लेकर पदों को भी बढ़ाए जाने पर पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मौजूद शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि समूचे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा फेलोशिप राष्ट्रीय स्तर इसी विश्वविद्यालय के बच्चों को प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में जल्दी ही टेक्नोलॉजी फार्म स्थापित होगा और कहा कि प्रत्येक कृषि फार्म की बाउंड्री वॉल निर्मित कराई जाएगी। कुलपति श्री सिंह ने कहा कि बीज उत्पादन में अभी हमारा विश्वविद्यालय बहुत पीछे है इसके लिए भी हमें पूरी मेहनत और लगन से काम करना होगा इसके साथ ही साथ मेरा प्रयास है कि इस विश्वविद्यालय में गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जमीन तालाब सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए। क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी बहुत जरूरी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी के सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की दुर्गति को कुलपति ने दूर करने का काम करते हुए विश्वविद्यालय को अनंत ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। समारोह को डॉ बी एन राय, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह, डॉ डी नियोगी, डॉ हरनाम सिंह, डॉ नमिता जोशी, डॉ अरविंद सिंह, डॉ ओ पी राव डॉ अशोक कुमार एवं डॉ शंभू ने भी संबोधित करते हुए कुलपति के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में प्राप्त उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कुलपति के निजी सचिव डॉ जसवंत सिंह ने कुलपति के 1 वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ रमेश प्रताप सिंह, डॉ उमेश चंद्रा, डॉ सुशांत श्रीवास्तव, डॉ एस पी सिंह, डॉ समीर कुमार, डॉ पंकज सिंह, के डी सिंह, डॉ शकील खान, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ आभा सिंह, डॉ सुमन प्रसाद मौर्य, डॉ रूमा देवी सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता प्रशासनिक अधिकारी एवं विश्वविद्यालय कर्मी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya