फैजाबाद। अग्रवाल समाज द्वारा अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का सम्मान किया गया। विगत दिनों पूर्व अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन की रिकाबगंज हनुमानगढ़ी से सिटीलॉन धारा मार्ग तक शोभायात्रा निकाली गई थी जिसका शुभारम्भ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया था उसी कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अग्रवाल समाज ने अयोध्या विधायक के कैम्प कार्यालय पहुंचकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया व भाजपा सरकार में फैजाबाद में हो रहे चैमुखी विकास की प्रशंसा की। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष उत्तम बंसल, महामंत्री अनिल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य राजीव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अग्रवाल समाज ने अयोध्या विधायक का किया सम्मान
18
previous post