-कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 16 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक अग्निवीर भर्ती की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा की गयी। बैठक में डोगरा रेजीमेंट के कर्नल जे0एस0 साहनी के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल द्वारा बैठक का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया तथा विगत सितम्बर माह में हुई बैठक पर बिन्दुवार प्रकाश डाला गया। इस बैठक में अग्निवीर भर्ती रैली का विस्तृत विवरण कर्नल जे0एस0 साहनी द्वारा दिया गया।
उन्होंने बताया कि अग्नि पथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती रैली 16 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2022 तक डोगरा रेजीमेंटल सेंटर अयोध्या में होगी और सफल उम्मीदवार का 7 व 8 दिसम्बर 2022 को मेडिकल व डायक्यूमेंट का सत्यापन किया जायेगा। इसमें सफल उम्मीदवार का लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2023 को होगी और इसी प्रकार सामान्य भर्ती (रेगुलर स्कीम) के तहत सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट (बेटनरी) की रैली 10 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2022 तक डोगरा रेजीमेंट सेंटर अयोध्या में होगी तथा सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 26 फरवरी 2023 को होगी।
इसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को ट्रांसपोर्ट/बस की व्यवस्था, नगर निगम को लाइटिंग एवं पीने के पानी, शौचालय व सफाई आदि की व्यवस्था, पुलिस विभाग को सुरक्षा, मेटल डिडेक्टर अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा समुचित व्यवस्था तथा मजिस्टेªटों की तैनाती, अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस बल की तैनाती, लोक निर्माण विभाग द्वारा बेरीकेटिंग व्यवस्था, सिंचाई विभाग द्वारा घाटों पर लाईटिंग व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा व एम्बुलेंस, चिकित्सा शिविर की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा प्रचार प्रसार, विकास प्राधिकरण द्वारा रोड आदि को ठीक करने पर विचार विर्मश किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व भर्ती रैलियों की भांति इस अग्निवीर भर्ती रैली को सफल बनाने हेतु सम्बंधित विभाग बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें तथा सम्बंधित विभाग प्रत्येक दशा में 10 नवम्बर 2022 तक कार्यो को पूर्ण करें तथा जो अधिकारी बैठक में उपस्थित है कर्नल जे0एस0 साहनी के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण कर लें तथा रैली का एक व्हाटसअप गु्रप भी बना लें ताकि सूचनाओं का बेहतर ढंग से आदान प्रदान हो सकें। अग्निवीरों की भर्ती रैली स्थल गुप्तारघाट पर होगा इस रैली में जनपद अयोध्या, प्रयागराज, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, अमेठी, बस्ती, कौशाम्बी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीर नगर, सिद्वार्थनगर, सुल्तानपुर आदि के निवासी अग्निवीर भर्ती रैली में डोगरा रेजीमेंट फैजाबाद में भाग लेंगे और रैली स्थल गुप्तारघाट पर होगा, जिसका प्रवेश व निकास मार्ग जमथरा मार्ग से होगा। इस रैली को सफल बनाने के निर्देश दिये गये है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट अरविन्द कुमार द्विवेदी, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, एआरटीओ संदीप चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड गौतम, सहायक नगर आयुक्त, उपसचिव विकास प्राधिकरण सहित चिकित्सा, दूरसंचार, शिक्षा, रेलवे आदि के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।