– भाकियू कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पर दे रहे अनिश्चितकालीन धरना
बीकापुर। उप जिला अधिकारी बीकापुर के.डी. शर्मा द्वारा आंदोलनकारियों के ऊपर एफआईआर करने की धमकी के बाद आंदोलनकारी खफा हो गये है और आर पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की है। किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई बीकापुर द्वारा तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने गत 9 जून से अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा है
उप जिलाधिकारी द्वारा वार्ता न करने और समस्या समाधान न करने के कारण आंदोलन लंबा खींच रहा है। शुक्रवार को उप जिलाधिकारी बीकापुर द्वारा आंदोलनकारियों को समस्या समाधान के लिए वार्ता हेतु बुलाया गया परंतु समस्या समाधान करने के बजाय उप जिला अधिकारी केडी शर्मा आंदोलनकारियों के ऊपर फर्जी एफ आई आर दर्ज कराने व जेल भेजने की धमकी दे डाली ,जिसके कारण आंदोलनकारियों सहित भारतीय किसान यूनियन खफा हो गई और समस्या समाधान न होने तक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
उप जिला अधिकारी बीकापुर केडी शर्मा के व्यवहार की निंदा करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा की बीकापुर धरती का इतिहास रहा है और बड़े बड़े आंदोलन हुए हैं प्रशासन को झुकना पड़ा है बीकापुर प्रशासन गुंडागर्दी करने के बजाए किसानों की समस्याओं को सुनें और जायज समस्याओं का समाधान करावे अन्यथा बड़े आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहें। तीसरे दिन धरने पर रामगोपाल मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष, बैजनाथ निषाद नगर अध्यक्ष, पारसनाथ वर्मा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ,मस्तराम वर्मा ,रामदास निषाद, तिलक राम गुप्ता, शिवराम शर्मा, संदीप वर्मा, रामसहाय वर्मा, दयाराम यादव, विद्या यादव, सभाजीत यादव आदि लोग शामिल रहे।