-सांसद ने मृतक के आवास पर हुई शोक सभा में पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के बरसेंडी गांव में कोटा चयन के दौरान हुई दलित दुःखी राम की मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है।पीड़ित के घर राजनैतिक दलों के लोग पहुँचकर ढाढस बधा रहे हैं। इस मामले को लेकर रविवार को पूर्व मंत्री अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने मृतक के आवास पर हुई शोक सभा में पहुचकर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग किया है।
इस अवसर बोलते हुए कहा कि सरकारी कोटा चयन के समय आवाज उठाने पर मृतक के साथ धक्का मुक्की की गई। जिसमें गिरने से आई चोट के कारण जिला अस्पताल में मौत हो गई हैं। उन्होंने घटना में शामिल दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए पीड़ित विधवा को सरकारी सार्वजनिक दुकान का कोटा आबंटित करने तथा साशन से 50 लाख सहायता देने की मांग की है।सांसद ने कहा कि अगर 30 सितम्बर तक मांग नहीं मानी गयी तो हमारी पार्टी आगामी एक अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
शोक सभा में मृतक की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव, जय शंकर पांडेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, जय सिंह यादव,राम चंदर रावत, रंजीत राम रावत, अनुभव रावत, राकेश वर्मा, जितेंद्र रावत, गुड्डू रावत, बाबा राम दीन, राज कपूर रावत, सतेंद्र रावत ,अबसार अहमद, अनस खा, जगराम रावत, श्री चंद रावत, राजेश यादव, गयादीन यादव आदि सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।