-पथ की जद में आ रहे पेड़ों को बचाने के लिए किया गया सर्वे
अयोध्या। बुधवार को प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के अयोध्या दौरे के बाद रामपथ के निर्माण कार्य में तेजी आ गयी है। गुरुवार को रामपथ पर अधिकारी फीता लेकर नाप-जोख करते दिखे। एडीएम प्रशासन अमित सिंह के साथ कार्यदाई संस्था व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा राम पथ की जद में आ रहे पेड़ो का एकबार फिर से सर्वे किया गया जिसमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जो सड़क के बीच में या दुर्घटना का सबब बन सकते हैं उन्हीं पेड़ों को काटा जाएगा।
गुरूवार के सर्वे में 50 पेड़ों को बचाया गया, 20 से 25 पेड़ काटे जाएंगे। काटने वाले पेड़ को चिन्हित किया जा रहा है। बताया गया कि रामपथि का निर्माण दो फेज में होगा प्रथम फेज में डक्ट पाइप लाइन निर्माण होगा तथा दूसरे फेज में सड़क का निर्माण किया जाना है जिसे हर हाल में 30 जून तक पूरा किया जाएगा।