संतो महंतों का लिया आर्शिवाद
कहा-स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन सुविधाओं में की जायेगी बढ़ोत्तरी
अयोध्या। ऐतिहासिक जीत के बाद शुक्रवार की सुबह सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या के मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन किया व संतो का आर्शीवाद लिया। अयोध्या में आधा दर्जन स्थानों पर स्थानीय लोगो ने सांसद लल्लू सिंह का स्वागत किया। भाजपा कार्यालय में मतगणना के दिन दोपहर से मनाये जाने वाले जश्न ने देर शाम सर्टिफिकेट के साथ सांसद लल्लू सिंह के पहुंचने पर विराट स्वरुप ले लिया। लोकसभा कैम्प कार्यालय पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शाम सांसद लल्लू सिंह दिल्ली रवाना हो गये।
सांसद लल्लू सिंह सुबह सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे। यहां दर्शन के बाद उन्होने छोटी देवकाली में पूजन किया। मणिरामदास छावनी पहुंच कर रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से आर्शीवाद लिया। कारसेवकपुरम पहुंचकर उन्होनें विहिप के पदाधिकारियों से मुलाकात की। अयोध्या पहुंचने पर टेढ़ी बाजार चैराहा, हनुमानगढ़ी चैराहा, छोटी देवकाली के साथ आधा दर्जन स्थानों पर सांसद लल्लू सिंह का स्थानीय लोगांे ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। लोकसभा कैम्प कार्यालय पर सुबह से हर ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगांे का जमावड़ा लगा रहा। निषाद समाज के लोगो ने कैम्प कार्यालय में सांसद लल्लू सिंह का स्वागत किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या को विश्व पयर्टन के मानचित्र पर लाने के संकल्पों के साथ विकास कार्यो की आधारशिला रखी गयी थी। अब संकल्पों को साकार करने का समय आ गया है। सबका साथ सबका विकास की अवधारणा का अनुसरण करते हुए अब और बड़े स्तर पर पात्रों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवाहन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जायेगी।
अयोध्या दर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, रमेशदास, राजू दास, रमाकांत विश्वकर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह, रामधीरज पाण्डेय, प्रो केएम सिंह, अमर बहादुर सिंह गुड्डू, राकेश पाण्डेय राना, पिंटू मांझी, शैलेन्दर कोरी, शिवम सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल विनोद श्रीवास्तव मौजूद रहे।
लोकसभा कैम्प कार्यालय में बधाई देने वालो में व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, वेद कालरा, रामनाथ जायसवाल, धु्रव गोयल, प्रेमनाथ राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह, डा चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, सुधीर पाण्डेय, समाजसेवी हरिओम तिवारी, ऋषिकेश वर्मा शामिल रहे।