-चार लग्जरी वाहन के साथ 11 सोने की चेन कीमती लगभग 21 लाख रुपये की बरामद
अयोध्या। रामजन्मभूमि थाना पुलिस ने रामलला का दर्शन-पूजन करने आये कर्नाटक और तेलंगना के श्रद्धालुओं से चोरी-छिनैती के पांच मामलों बिहार के गिरोह के 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से इनोवा-स्कार्पियो समेत 355 ग्राम वजनी सोने की 11 चेन व मंगलसूत्र बरामद किया है।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर ने पत्रकारो को बताया कि 10 फरवरी को तमिलनाडु व कर्नाटक के श्रद्धालुओं से हनुमानगढ़ी तथा रामलला के दर्शन मार्ग पर चोरी-छिनैती की वारदात हुई थी। सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी के मामले में रामजन्मभूमि पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय की टीम ने पुलिस लाइन के निकट जेल के पीछे रेलवे ओवर ब्रिज के दाहिनी तरफ से एक इनोवा और तीन स्कार्पियो सवार16 लोगों को पकड़ा है। इन्होने अपना नाम पता शंकर रावतनिवासी औरार पिपरा थाना गौनाहा जिला बेतिया बिहार,मुन्ना राय निवासी गमहरिया थाना भेलाही मोतिहारी बिहार,उपेंद्र राय नट निवासी पिपरिया थाना भेलाही जिला पूर्वी चम्पारण बिहार,डोमा राय नट निवासी पिपरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी बिहार,रमेश राय निवासी कठिया मठिया थाना कंगली जिला पश्चिमी चम्पारण बेतिया बिहार, लक्ष्मण रावत निवासी अड़ार पिपरा थाना गौनिहा जिला बेतिया बिहार,राजेश राय निवासी कठिया मठिया थाना कंगली जिला बेतिया बिहार, रूपनारायण राय निवासी कठिया मठिया थाना कंगली पश्चिम चंपारण बेतिया बिहार मिथुन राय निवासी कठिया मठिया थाना कंगली जिला बेतिया बिहार,जनार्दन कुंवर राठौर निवासी चौरी टोला बहुरहिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, राजन कुमार निवासी चौरी टोला बहूरहिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, हरेंद्र राय नट निवासी आनंद सागर पिपरिया थाना पलनवा जिला पूर्वी चम्पारण बिहार,आफताब राय निवासी मडिला थाना रमगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार,मन्तोष कुमार निवासी रमगढ़वा जिला मोतिहारी बिहार,सूरज कुमार सिंह निवासी सेनवरिया थाना कंगली जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार व अनुज कुमार पाल निवासी मुसहरवा थाना पलनवा जनपद मोतिहारी बिहार बताया है। उन्होंने बताया कि इन्होने कासी-मथुरा में भी वारदात की बात कबूली है और लगभग 21 लाख रुपये कीमत की 355 ग्राम वजन की 11 सोने की चेन बरामद हुई है।