साथी अधिवक्ता की चहारदीवारी गिराए जाने का मामला सामने आने के बाद बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता आक्रोशित
अयोध्या। बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता के घर की बाउंड्री वाल गिराए जाने को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूर्व की स्थिति बहाल न होने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। कार्रवाई के पीछे एक मंदिर से जुड़े चर्चित संत पर आरोप लगाया है। सोमवार की शाम भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में निवास करने वाले अधिवक्ता अजितेश पांडेय के बाउंड्री वाल का एक बड़ा हिस्सा ढहवा दिया था। पीड़ित अधिवक्ता अजितेश का कहना है कि यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई जब वह घर पर नहीं थे और पूर्व में उनको प्रशासन की ओर से कोई नोटिस भी नहीं दी गई। उनका आरोप है कि राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास के शह पर पुलिस प्रशासन ने उनके मकान की चहारदीवारी ध्वस्त कर दी। इस बात की शिकायत बार एसोसिएशन को दी गई है।
मंगलवार को साथी अधिवक्ता की चहारदीवारी गिराए जाने का मामला सामने आने के बाद बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और कचहरी से बाहर निकल पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के सामने सहादतगंज-चौक मुख्य रोड को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह का कहना है कि जिले का पुलिस और प्रशासन तानाशाही पर उतर आया है। राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास की मिलीभगत से अधिवक्ता साथी अजितेश पांडेय की चाहर दिवारी गिरा दी गई। इसके पूर्व कोई नोटिस तक नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे।